/newsnation/media/media_files/2025/06/13/GG1VUPoIGU5F2Ebz9ibH.jpg)
अहमदाबाद विमान हादसे में अब तक 297 की मौत Photograph: (ANI)
Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद विमान हादसे में अब तक 297 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. एयर इंडिया के इस विमान में कुल 242 लोग सवार थे इनमें से 241 की मौत हो गई है. जबकि एक यात्री का अभी इलाज चल रहा है. इस विमान में 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर्स सवार थे. एयर इंडिया का ये विमान क्रैश होने के बाद मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल पर गिरा था, जिससे वहां मौजूद 56 लोगों की भी इस हादसे में मौत हुई है. ये विमान अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भर रहा था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शुक्रवार तो अहमदाबाद जाएंगे. जहां वह घटनास्थल का दौरा करेंगे. इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को ही अहमदाबाद पहुंचे और हालात का जायजा लिया. उधर इस विमान हादसे की भी जांच तेज हो गई है. सरकार ने अहमदाबाद विमान हादसे की जांच के लिए एक हाईलेवल कमिटी का गठन किया गया है.
PM Narendra Modi will be visiting Gujarat's Ahmedabad today.#AhmedabadPlaneCrashpic.twitter.com/4fN7dla4va
— ANI (@ANI) June 13, 2025
उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद ही क्रैश हो गया था विमान
बता दें कि गुरुवार को एयर इंडिया के बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान एआई-171 ने गुजरात के अहमदाबाद से लंदन के गैटविक एयरपोर्ट के लिए दोपहर 1.39 बजे उड़ान भरी थी. टेक-ऑफ के कुछ मिनट बाद ही विमान क्रैश होकर एक मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल पर गिर गया. इस विमान में 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर्स समेत कुल 242 लोग सवार थे. इनमें 169 भारतीय, 52 ब्रिटिश, एक कनाडाई और 7 पुर्तगाल के नागरिक शामिल थे.
#WATCH | #AirIndiaPlaneCrash | Visuals from the site where the AI-171 plane carrying 242 passengers (including crew members) crashed yesterday.
— ANI (@ANI) June 13, 2025
241 of 242 who were onboard lost their lives in the tragedy. pic.twitter.com/NM0rAhuoey
विमान में सवार थे गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी
रडार डेटा के मुताबिक, इस विमान ने दोपहर 1:39 बजे अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरी, लेकिन समुद्र तल से 625 फीट की ऊंचाई तक पहुंचने के बाद विमान में कुछ तकनीकी खराबी आ गई. उसके बाद विमान का एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क टूट गया. विमान में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी सवार थे. जो अपनी बेटी से मिलने लंदन जा रहे थे. उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद ही विमान क्रैश होकर मेघानी नगर में पहले बीजे मेडिकल कॉलेज की मेस बिल्डिंग से टकराया, इसके बाद अतुल्यम हॉस्टल से टकराकर गिर गया. जमीन पर गिरते ही विमान में आग लग गई. चारों तरफ धुआं और मलबा बिखर गया और चीख पुकार मच गई.
ये भी पढ़ें: एयर इंडिया फ्लाइट हादसे की जांच तेज: जानिए किन बिंदुओं पर होगी पड़ताल
ये भी पढ़ें: पूर्व CM विजय रूपाणी का प्लेन क्रैश में निधन, अपनी बेटी से मिलने लंदन जा रहे थे
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us