संजय कपूर ने करिश्मा को तलाक के बाद दी थी करोड़ों की एलिमनी, हर महीने दोनों बच्चों के खर्च के लिए भेजते थे लाखों रुपये

Karishma Kapoor Ex husband Sanjay Kapoor: करिश्मा कपूर ने संजय कपूर से साल 2016 में तलाक ले लिया था. हालांकि तलाक के बाद भी एक्ट्रेस हर महीने अपने एक्स से लाखों रुपये वसूलती थीं.

Karishma Kapoor Ex husband Sanjay Kapoor: करिश्मा कपूर ने संजय कपूर से साल 2016 में तलाक ले लिया था. हालांकि तलाक के बाद भी एक्ट्रेस हर महीने अपने एक्स से लाखों रुपये वसूलती थीं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
Sanjay Kapoor and Karishma Kapoor

संजय कपूर और करिश्मा कपूर Photograph: (File Photo)

Karishma Kapoor Ex husband Sanjay Kapoor: करिश्मा कपूर के एक्स पति संजय कपूर का हाल ही में निधन हो गया है. यह दुखद घटना इंग्लैंड के गार्ड्स पोलो क्लब में घटी, जहां वे पोलो खेल रहे थे. रिपोर्ट्स की मानें तो संजय पोलो खेलने के दौरान ही अचानक मैदान पर गिर पड़े, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर उन्हें नहीं बचा पाए. उनका यूं अचानक चला जाना उनके परिवार, दोस्तों और चाहने वालों के लिए बड़ा सदमा है.

Advertisment

तलाक के बाद भी बच्चों से मिलते थे संजय

आपको बता दें कि संजय कपूर करिश्मा कपूर के एक्स पति थे. करिश्मा कपूर और संजय कपूर की शादी 2003 में हुई थी. इस शादी से उन्हें दो बच्चे हुए- बेटी समायरा और बेटा कियान. हालांकि, शादी के कुछ सालों बाद दोनों के रिश्ते में खटास आ गई और 2016 में दोनों तलाक लेकर अलग हो गए. बता दें करिश्मा और संजय अलग तो हो गए थे, लेकिन संजय अक्सर अपने बच्चों से मिलते रहते थे. इतना ही नहीं तलाक के बाद भी करिश्मा हर महीने अपने एक्स से लाखों रुपये भी वसूलती थीं.

करिश्मा को हर महीने भेजते थे लाखों रुपये

जी हां, करिश्मा से तलाक लेना संजय के लिए आसान नहीं था. संजय कपूर आज भी इस टूटे रिश्ते की सजा भुगत रहे थे. संजय कपूर ने करिश्मा को तलाक के बाद एलिमनी के तौर पर बहुत कुछ दिया था. तलाक के बाद संजय कपूर ने करिश्मा अपने दोनों बच्चों के नाम पर 14 करोड़ के बॉन्ड खरीद कर दिए थे. इतना ही नहीं इसके अलावा करिश्मा कपूर को संजय के पिता का एक घर भी दिया गया था. इसके अलावा आज तक हर महीने संजय कपूर करिश्मा कपूर को 10 लाख रुपए भत्ता भी देते थे. संजय बच्चों की शिक्षा के साथ साथ उनके अन्य खर्चों के लिए उन्हें पैसे देते रहते थे. 

बच्चों की ज़िम्मेदारी का पूरा खर्च उठाते थे संजय

बता दें कि पैरेंट्स के तलाक के बाद से दोनों बच्चे अपनी मां के साथ ही रहते हैं. हालांकि दोनों बच्चों का खर्च पिता संजय कपूर की उठा रहे थे. वहीं संजय अक्सर अपने बच्चों से मिलने के लिए मुंबई भी जाते रहते थे.

ये भी पढ़ें: हनीमून पर कपूर ख़ानदान की बेटी का हुआ था सौदा, पति ने दोस्तों संग सोने को किया था मजबूर

ये भी पढ़ें: Karishma Kapoor ex husband died: नहीं रहे करिश्मा कपूर के एक्स पति संजय कपूर, पति पर गंभीर आरोप लगा लिया था तलाक

Entertainment News karishma kapoor Sanjay Kapoor karishma kapoor film karishma kapoor career karishma kapoor divorce karishma kapoor daughter
      
Advertisment