हनीमून पर कपूर ख़ानदान की बेटी का हुआ था सौदा, पति ने दोस्तों संग सोने को किया था मजबूर

Karishma Kapoor: आज हम आपको कपूर खानदान की बेटी करिश्मा के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके पति ने शादी में उन्हें काफी दर्द दिया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस के पति ने पहली ही रात उनका सौदा भी कर दिया था.

Karishma Kapoor: आज हम आपको कपूर खानदान की बेटी करिश्मा के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके पति ने शादी में उन्हें काफी दर्द दिया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस के पति ने पहली ही रात उनका सौदा भी कर दिया था.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
Karishma Kapoor June 13

फिल्म अभिनेत्री करिश्मा कपूर Photograph: (Social Media)

Karishma Kapoor: करिश्‍मा कपूर (Karisma Kapoor) का नाम उन अभिनेत्रियों की लिस्ट में शुमार है, जिन्होंने नब्‍बे के दशक में सिनेमा की दुनिया पर राज किया. अपनी बेहिसाब खूबसूरती के साथ-साथ अपने एक्टिंग को लेकर भी वह हर जवां दिल के सपनों की राजकुमारी थीं. अपने जमाने में वह बॉलीवुड की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस रही हैं.

शादी में झेले दर्द 

Advertisment

हालांकि शादी के बाद मानों उनकी जिंदगी ही बदल गई. करिश्मा कपूर की प्रोफेशनल लाइफ जितनी सक्सेसफुल रही उतनी ही उनकी पर्सनल लाइफ नहीं रही, इसमें उन्होंने काफी दुख और दर्द झेला है. जैसा कि आप सब ये जानते हैं कि करिश्‍मा कपूर की शादी पहले अभ‍िषेक बच्‍चन से होने वाली थी, लेकिन ऐन मौके पर दोनों का रिश्‍ता टूट गया. फिर 2003 में करिश्‍मा कपूर बिज़नेसमैन संजय कपूर (Sanjay Kapur) संग शादी के बंधन में बंधी . हालांकि करिश्मा ने जिसे शादी के लिए चुना उसने एक्ट्रेस की जिंदगी को इस कदर तबाह कर दिया कि वह इस शादी को तोड़ने के लिए मजबूर हो गईं.

पति ने हनीमून पर किया था सौदा 

इसके बाद  साल 2016 में करिश्मा कपूर ने संजय से तलाक ले लिया. वहीं तलाक के बाद करिश्मा ने अपनी शादी से जुड़े कई ऐसे खुलासे किए जिसने हर किसी को चौंका दिया. एक्ट्रेस ने बताया था कि किस तरह संजय कपूर और उनकी मां ने उन्हें टॉर्चर किया था. इतना ही नहीं इस दौरान करिश्मा ने ये भी बताया था कि जब वह पति के साथ हनीमून पर गई थीं तब उनके पति ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उनकी बोली लगा दी थी. जी हाँ, करिश्मा ने खुलासा किया था कि उनके पति ने अपने दोस्तों संग उन्हें सोने के लिए मजबूर किया था, लेकिन जब करिश्मा ने इस चीज़ का विरोध किया तो संजय ने उनके साथ मारपीट की थी.

सास भी करती थी टॉर्चर

वहीं करिश्मा ने ये भी बताया कि संजय ही नहीं बल्कि उनकी मां भी उन्हें टॉर्चर करती थीं. करिश्मा कपूर ने बताया था कि जब वह प्रेग्नेंट थीं तब भी उनके पति औऱ सास उनके साथ हिंसा करते थे. इस बात का खुलासा करते हुए एक्ट्रेस ने कहा था कि जब वह प्रेग्नेंट थीं तो एक बार उनके पति ने एक ड्रेस पहनने के लिए उनके साथ क्रूरता की सारी हदें पार कर दी थी.

करिश्मा ने अपने बयान में कहा था कि एक बार उनकी सास ने उन्हें गिफ्ट में एक ड्रेस दी थी. उस समय वह प्रेग्नेंट थीं इसलिए वह ड्रेस उनमें फिट नहीं आ पा रही थी. यह देख  संजय ने अपनी मां को करिश्मा को थप्पड़ मारने तक के लिए कहा था और खुद भी एक्ट्रेस पर काफी चिल्लाए थे. इन्ही सबसे तंग आकर एक्ट्रेस ने संजय से अलग होने का फैसला किया. शादी के 11 साल बाद 2014 में दोनों ने तलाक की अर्जी दे दी. 2016 में दोनों का तलाक हो गया.

ये भी पढ़ें: गे रिलेशनशिप में था दिशा पाटनी का एक्स बॉयफ्रेंड, एक्ट्रेस ने पकड़ा था रंगे हाथ, फिर ऐसे हुआ ब्रेकअप

ये भी पढ़ें: Karishma Kapoor ex husband died: नहीं रहे करिश्मा कपूर के एक्स पति संजय कपूर, पति पर गंभीर आरोप लगा लिया था तलाक

Entertainment News Entertainment News in Hindi Bollywood News karishma kapoor karishma kapoor divorce Karishma Kapoor age
Advertisment