Karishma Kapoor ex husband died: नहीं रहे करिश्मा कपूर के एक्स पति संजय कपूर, पति पर गंभीर आरोप लगा लिया था तलाक

Karishma Kapoor ex husband died: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक बेहद ही दुखद खबर सामने आई है. खबर है कि करिश्मा कपूर के एक्स पति संजय कपूर का निधन हो गया है.

Karishma Kapoor ex husband died: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक बेहद ही दुखद खबर सामने आई है. खबर है कि करिश्मा कपूर के एक्स पति संजय कपूर का निधन हो गया है.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
sunjay kapoor update

sunjay kapoor (social media)

Karishma Kapoor ex husband died: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक बेहद ही दुखद खबर सामने आई है. खबर है कि करिश्मा कपूर के एक्स पति संजय कपूर का निधन हो गया है. यह दुखद घटना इंग्लैंड के गार्ड्स पोलो क्लब में घटी, जहां वे पोलो खेल रहे थे. बताया जा रहा है कि खेल के दौरान ही अचानक संजय मैदान पर गिर पड़े, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर उन्हें नहीं बचा पाए.

Advertisment

शादी के बाद नर्क हो गई थी एक्ट्रेस की जिंदगी 

बता दें कि 29 सितंबर, 2003 को करिश्मा ने बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी की थी. दोनों का प्यार उस वक्त अखबार की हेडलाइंस का हिस्सा बनता था. हालांकि करिश्मा ने जिसे शादी के लिए चुना उसने एक्ट्रेस की जिंदगी को नर्क बना दिया.उन्हें पहले दिन से ही प्रताड़ित किया जाने लगा था और ये हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस बात का खुलासा खुद करिश्मा ने अपने दिए हुए बयानों में किया था. 

करिश्मा ने पति पर लगाए थे गंभीर आरोप 

दरअसल साल 2016 में जब करिश्मा कपूर ने संजय से तलाक लिया. तलाक के बाद करिश्मा ने अपनी शादी से जुड़े कई ऐसे खुलासे किए जो बेहद चौंकाने वाले थे.एक्ट्रेस ने बताया था कि किस तरह संजय कपूर और उनकी मां ने उन्हें टॉर्चर किया. इतना ही नहीं इस दौरान करिश्मा ने ये भी बताया कि हनीमून पर गए थे तब उनके पति ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उनकी बोली लगा दी थी.जब करिश्मा ने इस चीज़ का विरोध किया तो संजय ने उनके साथ मारपीट की.  वहीं करिश्मा ने ये भी खुलासा किया जब वह पहली बार प्रेग्नेंट थीं तो इस दौरान संजय और उनकी मां ने उन्हें काफी परेशान किया और उनके साथ मारपीट की. इन्ही सबसे तंग आकर एक्ट्रेस ने संजय से अलग होने का फैसला किया. शादी के 11 साल बाद 2014 में दोनों ने तलाक की अर्जी दे दी.

Entertainment News in Hindi karishma kapoor bollywood latest news in hindi karishma kapoor husband sanjay kapoor death sanjay kapoor karishma kapoor karishma kapoor ex husband sanjay kapoor news sunjay kapur
      
Advertisment