Israel-Iran War Live: ईरान ने अपने सैन्य कमांडरों को दी विदाई, राजकीय समारोह का किया आयोजन

Israel-Iran War Live: ईरान और इजरायल के बीच भले ही सीजफायर हो गया हो लेकिन दोनों देशों के बीच तनाव पूरी तरह से शांत नहीं हुआ है. अभी भी अमेरिका दोनों देशों के बीच हुए युद्ध पर लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है.

Israel-Iran War Live: ईरान और इजरायल के बीच भले ही सीजफायर हो गया हो लेकिन दोनों देशों के बीच तनाव पूरी तरह से शांत नहीं हुआ है. अभी भी अमेरिका दोनों देशों के बीच हुए युद्ध पर लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
Iran Israel War Live

इजरायल-ईरान के बीच सीजफायर लेकिन तनाव बरकरार Photograph: (Social Media)

Israel-Iran War Live Updates: ईरान और इजरायल के बीच सीजफायर के एलान के बाद मध्य-पूर्व में थोड़ी सी शांति बनी हुई है, लेकिन तनाव पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है. क्योंकि दोनों देशों के बीच अब भी जुबानी जंग जारी है. इस बीच ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अरागची ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से कहा है कि अगर वे सच में कोई समझौता चाहते हैं, तो उन्हें ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्ला खामेनेई के प्रति अपनी 'अस्वीकार्य' भाषा छोड़नी होगी.

Advertisment

अमेरिका ने इस्फहान जैसे इलाके को नहीं बनाया निशाना

दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनेई को खुली चुनौती दी थी. उन्होंने ईरान पर झूठ बोलने का भी आरोप लगाया था. इसके साथ ही उन्होंने अमेरिका की ओर से ईरान के प्रमुख परमाणु ठिकानों पर पिछले दिनों किए गए हमलों को लेकर भी खुलासा किया था. जिसमें कहा गया कि हमले के दौरान अमेरिका ने ईरान के इस्फहान जैसे इलाके को निशाना नहीं बनाया. जहां गहरे भूमिगत ठिकाने पर 'बंकर बस्टर' बम न गिराने का फैसला लिया गया. क्योंकि वहां यह असरदार नहीं होते.

फोर्दो परमाणु केंद्र में फिर से शुरू हुई हलचल 

वहीं फोर्दो परमाणु केंद्र में फिर से हलचल शुरू हो गई है. सैटेलाइट तस्वीरों में भी इस बात की पुष्टि हुई है कि फोर्दो परमाणु केंद्र में फिर से हलचल शुरू हो गई है.  अमेरिका ने जिन स्थानों पर बम गिराए थे उन स्थानों पर जेसीबी मशीनें और मिट्टी ढोने वाले ट्रक मौजूद हैं. उधर रूस और यूक्रेन के बीच पिछले तीन साल से चल रही जंग अभी भी खत्म होने का नाम नहीं ले रही. अब रूस ने यूक्रेन के पोक्रोवस्क शहर के पास 1.10 लाख सैनिकों को तैनात कर दिया है. बताया जा रहा है कि ये वहीं इलाका है जिसे रूस पिछले एक साल से अपने कब्जे में लेने की कोशिश कर रहा है.

13 जून को इजरायल ने किया था ईरान पर हमला

बता दें कि इजरायल ने 13 जून को ईरान पर हमला कर दिया था. इसके बाद ईरान ने भी इजरायली शहरों पर मिसाइल दागना शुरू कर दिया. इस हमले में ईरान ने इजरायल के शहरों को भारी नुकसान पहुंचाया. उसके बाद इजरायल ने भी ईरान पर जमकर बमबारी की. जिसमें ईरान में करीब 900 से ज्यादा लोगों की जान चली गई. दोनों देशों के बीच हुई जंग में इजरायल में भी करीब 30 लोग मारे गए.भी पढ़ें: US: 'कनाडा के साथ सभी ट्रेड टॉक्स खत्म', जानें डोनाल्ड ट्रंप ने आखिर क्यों लिया ऐसा फैसला

ये भी पढ़ें: Earthquake Today: फिलीपींस में फिर महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर इतनी दर्ज की गई तीव्रता

  • Jun 28, 2025 18:01 IST

    अंतिम संस्कार में काले कपड़े पहन लोग हुए शामिल  

    ईरान की राजधानी तेहरान में शनिवार को काले कपड़े पहने लोग बाहर निकले. यहां पर एक शोक सभा हुूई. शीर्ष सैन्य कमांडरों,परमाणु वैज्ञानिकों की इस महीने इजराइल के साथ हुए युद्ध में मौत हो गई. इनके अंतिम संस्कार में लोगों का हुजूम निकला. 



  • Jun 28, 2025 15:30 IST

    ईरान ने अपने सैन्य कमांडरों को दी विदाई, राजकीय समारोह का किया आयोजन

    Iran-Israel War Live: इजरायल के साथ युद्ध में मारे गए ईरान के शीर्ष सैन्य कमांडर, अधिकारी और परमाणु वैज्ञानिकों के लिए राजकीय समारोह आयोजित कर विदाई दी गई. ईरान ने शनिवार को भव्य राजकीय अंतिम समारोह का आयोजन किया. ईरानी मीडिया के मुताबिक, इस श्रद्धांजलि समारोह में लगभग 60 लोगों को ‘शहीद’ के रूप में सम्मानित किया गया. इस दौरान ईरान के एंगेलाब स्क्वायर के पास जुटी भारी भीड़ में लोग काले कपड़ों में लिपटे, ईरानी झंडे लहराते नजर आए. साथ ही मारे गए सैन्य कमांडरों की तस्वीरें भी उनके हाथों में दिखी.



  • Jun 28, 2025 11:05 IST

    ईरान से सीजफायर के बीच यमन ने दागी इजरायल पर मिसाइल

    Iran-Israel War Live: इजरायल और ईरान के बीच सीजफायर लागू है, लेकिन इस बीच यमन ने इजरायल पर मिसाइल हमला कर दिया. इजरायली सेना ने शनिवार को इस बारे में पुष्टि की. आईडीएफ ने बताया कि यमन से इजरायली क्षेत्र की ओर एक मिसाइल दागी गई है. ऐसा माना जा रहा है कि इस मिसाइल को ईरान समर्थक यमन के हूती विद्रोहियों ने दागा होगा. आईडीएफ का कहना है कि उन्होंने इस हमले की पहचान कर ली है और एरियल डिफेंस सिस्टम सक्रिय कर दिया है. जिससे किसी भी संभावित खतरे को रोका जा सके. इसे लेकर आईडीएफ ने टेलीग्राम पर पोस्ट किया. जिसमें बताया गया कि मिसाइल लॉन्च के बाद इजराइल के कई हिस्सों में सायरन बजे, जिससे लोगों में अफरातफरी मच गई. यह हमला ऐसे वक्त में किया गया है जब मिडिल ईस्ट पहले ही अशांत बना हुआ है. लेकिन अब यमन से आए इस खतरे ने इजरायल की सुरक्लषा को चुनौती देना शुरू कर दिया है.



  • Jun 28, 2025 10:59 IST

    अमेरिका ने इस्फहान पर नहीं गिराए बम

    Israel-Iran Ceasefire Live Update: इजरायल और ईरान के बीच हुई जंग के दौरान अमेरिका ने भी ईरान पर हमला किया, लेकिन अमेरिका ने ईरान के इस्फहान में स्थित एक बड़े परमाणु ठिकाने पर बंकर बस्टर बम नहीं गिराए. इसके पीछे की वजह ये थी कि ये स्थान इतनी गहराई में है कि उस पर बम का कोई असर नहीं होता. इस बारे में अमेरिकी सेना के टॉप जनरल डैन केन खुलासा किया है. उन्होंने सीनेट में इस बारे में जानकारी दी. बता दें कि इस्फहान वो इलाका है जिसे ईरान की यूरेनियम भंडारण क्षमता का बड़ा हिस्सा माना जाता है, यहां पूरे देश का लगभग 60 प्रतिशत समृद्ध यूरेनियम छिपा हुआ है. हमले के दौरान अमेरिका ने फोर्दो और नतांज साइट्स पर दर्जनों बम गिराए, लेकिन इस्फहान पर सिर्फ टॉमहॉक मिसाइलों से हमला किया.



  • Jun 28, 2025 10:54 IST

    ट्रंप ने किया खामेनेई पर तंज तो ईरान के विदेश मंत्री ने कही ये बात

    Israel-Iran Ceasefire Update: इजरायल और ईरान के बीच सीजफायर हो चुका है लेकिन दोनों ओर से जुबानी जंग जारी है. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामेनेई पर तंज कसा तो ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अरागची ने ट्रंप को चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि, अगर वह सच में तेहरान से समझौता चाहते हैं, तो उन्हें ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्ला खामेनेई के लिए अपनाई गई ‘अस्वीकार्य भाषा’ से पीछे हटना होगा. बता दें कि उनका ये बयान ऐसे समय में आया है जब ट्रंप ने खामेनेई पर हमला बोलते हुए कहा, ‘आपको सच बोलना चाहिए. आपको बुरी तरह हराया गया और इजरायल को भी नुकसान हुआ.’



Benjamin Netanyahu Donald Trump Ali khamenei Khamenei World News Iran Israel tensions Iran Israel Tension Israel Iran War News israel iran war
Advertisment