/newsnation/media/media_files/2024/11/09/scDC0umTm1vcaRlu3mE9.jpg)
Donald Trump
अमेरिका ने कनाडा के साथ ट्रेड टॉक्स को रद्द कर दिया है. खुद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस बात की जानकारी दी है. ट्रंप ने कहा कि कनाडा ने प्रमुख अमेरिकी तकनीकी फर्मों पर कर लगाए हैं, इसके विरोध में हम कनाडा के साथ व्यापार वार्ता को रद्द कर रहे हैं. ट्रंप ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर कनाडा को उनके नए टैरिफ दरों के बारे में पता चल जाएगा.
पोस्ट करके डोनाल्ड ट्रंप ने दी जानकारी
डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफोर्म ट्रूथ पर एक पोस्ट किया. पोस्ट में ट्रंप ने कहा कि इस खतरनाक टैक्स के आधार पर हम कनाडा के साथ व्यापार पर सभी चर्चाओं को तत्काल प्रभाव से खत्म कर रहे हैं. जल्द ही कनाडा को पता चल जाएगा कि अमेरिका में व्यापार करने के लिए उन्हें कितना शुल्क देना होगा. ट्रंप ने पोस्ट में अपने उत्तरी पड़ोसी को व्यापार के लिहाज से बहुत ही कठिन माना है.
Canada, a very difficult Country to TRADE with, including the fact that they have charged our Farmers as much as 400% Tariffs, on Dairy Products, has just announced that they are putting a Digital Services Tax on our Tech Companies, which is direct and blatant attack on US: Trump pic.twitter.com/L6S3ieHQ4V
— Jalaj Kumar Mishra (@_jalajmishra) June 28, 2025
कनाडा ने पिछले साल लागू किया था टैक्स
बता दें, वाशिंगटन पहले भी कनाडा के डिजिटल सेवा कर को मुद्दा बना चुका है. पिछले साल मामले को निपटाने के लिए वार्ता का अनुरोध किया गया था. कनाडा ने पिछले साल ही इस टैक्स को लागू किया था. कंप्यूटर और कम्युनिकेशन उद्योग संघ ने कहा कि अमेरिकी सर्विस प्रोवाइडर 30 जून तक कनाडा में कई अरब डॉलर का भुगतान करने के लिए तैयार है.
ये खबर भी पढ़ें- 'ये बहुत भद्दा दिखता है', ममदानी पर ट्रंप का तंज; जानें कौन है भारतीय मूल का ये शख्स, जो राम मंदिर-हिंदुओं की कर चुका है आलोचना
ट्रंप ने आते ही कनाडा पर लगाया था भारी-भरकम टैक्स
इसी साल, जनवरी में व्हाइट हाउस में वापसी करने के बाद ट्रंप ने स्टील, ऑटो और एल्युमीनियम के आयात पर भारी शुल्क लगाया था. कनाडा ने पिछले सप्ताह कहा था कि वह अमेरिकी स्टील और एल्युमीनियम पर अपने 25 प्रतिशत टैरिफ को एडजस्ट करेगा.
ये खबर भी पढ़ें- 'ईरान-इजरायल मेरे पास आए और शांति की अपील की', सीजफायर के बाद डोनाल्ड ट्रंप का दावा