/newsnation/media/media_files/2025/06/24/israel-iran-attack-file-2025-06-24-10-11-55.png)
Israel-Iran Attack (File)
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान और इजरायल के बीच सीजफायर समझौते का ऐलान किया है. ऐलान के बाद से ट्रंप फिर से एक और बड़ा दावा कर दिया है. उन्होंने कहा कि ईरान और इजरायल खुद उनके पास आए थे और शांति की बात की. ट्रंप का कहना है कि दोनों देशों ने एकसाथ उनसे संपर्क किया और शांति की अपील की.
ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफोर्म ट्रूथ पर एक पोस्ट करते ये दावा किया. उन्होंने कहा कि ईरान और इजरायल मेरे पास आए थे. उन्होंने कहा कि अब शांति चाहिए. मुझे तुरंत समझ आ गया कि यही सही वक्त है. अब दुनिया और मिडिल ईस्ट ही असल विजेता हैं. ट्रूथ पोस्ट में ट्रंप ने आगे कहा कि इजरायल और ईरान दोनों के भविष्य में शांति, समृद्धि और प्यार है. ट्रंप ने कहा कि दोनों ही देशों के पास पाने के लिए बहुत कुछ है. हालांकि, अगर वे सच्चाई और धार्मिकता के रास्ते से भटक जाते हैं तो उन्हें बहुत कुछ खोना भी पड़ सकता है. आप दोनों का भगवान भला करें.
'Israel & Iran came to me, almost simultaneously, and said, “PEACE!” I knew the time was NOW. The World, and the Middle East, are the real WINNERS! They have so much to gain, and yet, so much to lose if they stray from the road of RIGHTEOUSNESS & TRUTH'. @realDonaldTrumppic.twitter.com/G5er65ABEY
— Jalaj Kumar Mishra (@_jalajmishra) June 24, 2025
इजरायल-ईरान के बीच सीजफायर का ऐलान, ईरान ने कहा- कोई समझौता नहीं
बता दें, डोनाल्ड ट्रंप ने इससे पहले ऐलान किया था कि इस्राइल और ईरान के बीच में शांति समझौता हो गया है. दोनों देश सीजफायर के लिए तैयार हो गए हैं. हालांकि, सीजफायर की खबरों को ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अरागची ने खारिज कर दिया था. उन्होंने कहा कि इजरायल के साथ अभी कोई अंतिम युद्ध विराम समझौता हुआ नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि अगर इजरायल हमले रोकता है तो ही ईरान हमले बंद करेगा और हमला नहीं करेगा.
ट्रंप के ऐलान के बाद से ईरान ने दागी 16 मिसाइलें
सीजफायर के ऐलान के बावजूद ईरान इस्राइल पर अटैक कर रहा है. इस्राइली सेना के अनुसार, ईरान ने छह बार मिसाइलें दागीं हैं. छह बार में ईरान ने कुल 16 मिसाइलें दागी हैं.