/newsnation/media/media_files/2025/06/28/earthquake-28-june-2025-06-28-08-45-09.jpg)
फिलीपींस में फिर महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके Photograph: (Social Media)
Earthquake in Philippines: फिलीपींस में एक बार फिर से भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप आने के बाद लोग बुरी तरह से डर गए और अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए. हालांकि इस भूकंप से अभी तक किसी भी प्रकार के जान या माल के नुकसान की खबर नहीं है. बताया जा रहा है कि शनिवार (28 जून) की सुबह फिलीपींस के मिंडानाओ इलाके में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए.
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के मुताबिक, इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.0 दर्ज की गई. ये भूकंप भारतीय समयानुसार सुबह 4.37 मिनट पर आया. जिसका केंद्र जमीन के भीतर 105 किमी की गहराई में था. इस भूकंप से फिलहाल किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है. हालांकि भूकंप की तीव्रता को देखते हुए स्थानीय एजेंसियों ने लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी है. साथ ही उन्हें सावधानियां बरतने को कहा है.
EQ of M: 6.0, On: 28/06/2025 04:37:10 IST, Lat: 5.28 N, Long: 126.08 E, Depth: 105 Km, Location: Mindanao, Philippines.
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) June 27, 2025
For more information Download the BhooKamp App https://t.co/5gCOtjdtw0@DrJitendraSingh@OfficeOfDrJS@Ravi_MoES@Dr_Mishra1966@ndmaindiapic.twitter.com/tP3rrjKN2x
भूकंप के बाद दहशत में आए लोग
बता दें कि फिलीपींस में अक्सर भूकंप के झटके आते रहते हैं. लेकिन इन झटकों की तीव्रता काफी कम होती है. शनिवार को 6.0 तीव्रता के भूकंप के चलते लोग दहशत में आ गए. एनसीएस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट कर इस भूकंप के बारे में जानकारी दी. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने पोस्ट में लिखा, 'भूकंप के झटके मिंडनाओ और आसपास के इलाकों में महसूस किए गए. फिलहाल किसी भी प्रकार की जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है, लेकिन लोग दहशत में घरों से बाहर निकल आए.'
जानें फिलीपींस में क्यों आते हैं अक्सर भूकंप?
बता दें कि फिलीपींस भूकंप के मामले में काफी संवेदनशील है. क्योंकि ये देश भूगर्भीय रूप से रिंग ऑफ फायर में स्थित है, जहां भूकंप और ज्वालामुखी गतिविधियां सामान्य बात हैं. जिसके चलते यहां अक्सर भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं. शनिवार को आए भूकंप के बाद स्थानीय प्रशासन और आपदा राहत एजेंसियां स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. हालांकि अभी तक कहीं से किसी प्रकार के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है.
ये भी पढ़ें: US: 'कनाडा के साथ सभी ट्रेड टॉक्स खत्म', जानें डोनाल्ड ट्रंप ने आखिर क्यों लिया ऐसा फैसला
ये भी पढ़ें: Shefali Jariwala Death: नहीं रहीं 'कांटा लगा' फेम शेफाली जरीवाला, कार्डियक अरेस्ट ने ली अभिनेत्री की जान