/newsnation/media/media_files/2025/06/28/shefali-jariwal-died-due-to-cardiac-arrest-news-i-2025-06-28-06-24-35.jpeg)
Shefali jariwala Death
Shefali Jariwala Death: 'कांटा लगा' गाने से मशहूर हुईं शेफाली जरीवाला का निधन हो गया है. 42 वर्षीय अभिनेत्री की कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई. शेफाली जरीवाला बिग बॉस 13 में भी नजर आईं थीं. जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार देर रात अचानक से उनके सीने में दर्द उठा. उसके बाद उन्हें तुरंत मुंबई के अंधेरी लोखंडवाला इलाके के बेलेव्यू अस्पताल ले जाया गया. लेकिन वहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
एक गाने ने रातों-रात बना दिया स्टार
गुजरात के अहमदाबाद में जन्मी शेफाली जरीवाला फिल्मी दुनिया की मशहूर एक्ट्रेस-डांसर थीं. उन्होंने साल 2002 में आए 'कांटा लगा' गाने के रीमिक्स वीडियो से तहलका मचा दिया था. इस गाने के आने के बाद वह रातों-रात स्टार बन गई. ये गाना इतना पॉपुलर हुआ कि लोग उन्हें 'कांटा लगा गर्ल' के नाम से जानने लगे. वह बिग बाॉस 13 की भी कंटेस्टेंट रहीं. वहीं भी लोगों ने उन्हें खूब पसंद किया. शेफाली जरीवाला के निधन की खबर मिलते ही पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई. उनके फैंस भी सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
#ShefaliJariwala passed away after reportedly suffering from a cardiac arrest. Her husband Parag Tyagi looked absolutely heartbroken and devastated as he exited the hospital premises. Our condolences are with the family of the deceased. #FilmfareLenspic.twitter.com/okOb1v0Mlx
— Filmfare (@filmfare) June 27, 2025
शेफाली को सेलेब्स दे रहे श्रद्धांजलि
शेफाली जरीवाला के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है. सेलेब्स उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. सिंगर मीका सिंह, अली गोनी, राजीव अदातिया समेत तमाम सेलेब्स ने जरीवाला के निधन पर शोक जताया है. अली गोनी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने लिखा, 'शेफाली जरीवाला के आकस्मिक निधन के बारे में सुनकर स्तब्ध और दुखी हूं. लाइफ बहुत अनप्रिडिक्टेबल है. RIP'
वहीं टीवी प्रेजेंटर राजीव अदातिया ने शेफाली जरीवाला को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, "ये बहुत शॉकिंग है. यह बहुत दुखद है." अभिनेत्री मोनालिसा ने भी शेफाली के निधन पर दुख जताया और कहा कि उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा. सिंगर राहुल वैद्य ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक्ट्रेस की एक फोटो लगाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने लिखा है, 'रेस्ट इन पीस शेफाली आप हमें बहुत जल्दी छोड़कर चली गईं.' वहीं सिंगर मीका सिंह ने श्रद्धांजलि देते हुए एक पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, 'मैं बहुत शॉक्ड और दुखी हूं, हमारी प्यारी स्टार और एक अच्छी दोस्त हमें छोड़कर चली गई.'
ये भी पढ़ें: मुस्लिम बॉयफ्रेंड संग लिव इन में रह रही ये एक्ट्रेस, कर चुकी है सुसाइड करने की कोशिश
ये भी पढ़ें: 'बाद में तलाक लेते हैं', पत्नी से अलग रह रहे अनुपम खेर ने लॉन्ग डिस्टेंस मैरिज पर कही ये बात