Israel-Iran Tension: इजरायल और ईरान के बीच जारी युद्ध का दुनियाभर पर पड़ रहा असर, गहरा सकते हैं ये संकट

Israel-Iran Tension: इजरायल और ईरान के बीच जारी संघर्ष का भारत सहित दुनियाभर पर असर पड़ने वाला है. आइए समझते हैं कि किन क्षेत्रों पर इसका प्रभाव देखने को मिलेगा.

Israel-Iran Tension: इजरायल और ईरान के बीच जारी संघर्ष का भारत सहित दुनियाभर पर असर पड़ने वाला है. आइए समझते हैं कि किन क्षेत्रों पर इसका प्रभाव देखने को मिलेगा.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Israel Iran War consquences

Israel Iran War consquences Photograph: (news nation)

Israel-Iran Tension: इजरायल और ईरान के बीच जारी घातक हमलों ने पूरी दुनिया को चिंता में डाल दिया है. ऐसे में अब यह संघर्ष पूरी दुनिया पर गहरा असर डाल रहा है, जिसके चलते मध्य-पूर्व क्षेत्र के तेल और गैस सप्लाई सिस्टम प्रभावित होने लगा है. इतना ही नहीं इजराइल की ओर से बीते शुक्रवार को किए गए अचानक हमले के बाद शेयर बाजारों में भी गिरावट देखने को मिली, लेकिन फिर कुछ स्थिरता देखी गई.

Advertisment

तेल की कीमतों पर असर

इस तनाव का असर तेल की कीमतों पर साफ दिख रहा है. सोमवार को ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत बढ़कर 74.60 डॉलर प्रति बैरल हो गई, जो गुरुवार की तुलना में लगभग 7 प्रतिशत अधिक है. मध्य-पूर्व का होरमुज़ जलडमरूमध्य, जिससे दुनिया का एक-तिहाई समुद्री तेल गुजरता है, संघर्ष का केंद्र बन गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक ईरान इस जलमार्ग को बंद करने पर विचार कर रहा है, जिससे वैश्विक ऊर्जा संकट और गहरा सकता है.

यह भी पढ़ें: Iran Israel War के बीच Gold-Silver के फिर बढ़ गए दाम, जानें आपके शहर का ताजा भाव

वैश्विक महंगाई दर में इजाफा

इस टकराव के कारण वैश्विक महंगाई दर में इजाफा हो सकता है. तेल की कीमत बढ़ने से रोजमर्रा की वस्तुएं महंगी होंगी, जिससे उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा. शेयर बाजारों में भी असर देखा गया है. अमेरिका में S&P 500 और Nasdaq में गिरावट आई है. मिस्र और इजरायल के बाजार भी प्रभावित हुए हैं. वहीं रक्षा कंपनियों जैसे BAE Systems, Lockheed और Shell जैसी ऑयल कंपनियों के शेयरों में उछाल आया है.

यह भी पढ़ें: Israel-Iran War: इजराइल-ईरान के बीच अभी और बढ़ेगी जंग! ट्रंप बोले- तुरंत खाली कर दें तेहरान

एविएशन क्षेत्र भी प्रभावित

विमानन क्षेत्र भी प्रभावित हुआ है. एमिरेट्स, कतार एयरवेज और एतिहाद जैसी एयरलाइंस ने ईरान, इराक और लेबनान के लिए उड़ानें रद्द कर दी हैं. ईरान ने अपने हवाई क्षेत्र को भी बंद कर दिया है. विशेषज्ञों का मानना है कि अगर यह युद्ध पूरी तरह भड़क गया, तो आर्थिक और रणनीतिक रूप से इसकी कीमत पूरी दुनिया को चुकानी पड़ सकती है.

यह भी पढ़ें: Iran-Israel conflict: तेहरान में भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी, हॉटलाइन नंबर सामने आए

यह भी पढ़ें: Israel Iran Conflict: ईरान ने इजरायल पर फिर दागे रॉकेट, दो IDF सैनिकों की मौत

 

International news in Hindi International News Israel Iran War News Israel Iran News Israel Iran conflict News israel iran war Israel-Iran Attack
      
Advertisment