/newsnation/media/media_files/r0R47E2AxkpUouvrGqpn.jpg)
Iran-Israel conflict (social media)
Iran-Israel conflict: ईरान और इजरायल के बीच संघर्ष के बीच तेहरान में भारतीय दूतावास ने रविवार को इस क्षेत्र में रहने वाले भारतीय नागरिकों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है. भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आपातकालीन स्थिति में संपर्क करने के लिए भारतीय नागरिकों के लिए हॉटलाइन नंबर जारी किए हैं.
भारतीय नागरिकों के लिए हॉटलाइन नंबर जारी किए
+98 9128109115 और +98 9128109109
केवल कॉल के लिए- +98 9128109115 और +98 9128109109
व्हाट्सएप के लिए- +98 901044557, +98 9015993320, और +91 8086871709.
बंदर अब्बास: +98 9177699036
जाहेदान: +98 9396356649
गोलीबारी और हमले जारी रहे
जब ईरान और इजरायल के बीच लगातार तीसरे दिन भी गोलीबारी और हमले जारी रहे. दूतावास ने हॉटलाइन नंबर और संपर्क नंबर जारी किए हैं. इनका उपयोग भारतीय नागरिक आपातकालीन हालात में संपर्क के लिए कर सकते हैं. इस हफ्ते की शुरुआत में दूतावास ने ईरान में भारतीय नागरिकों को लेकर एक परामर्श जारी किया. इसके साथ सतर्क रहने का आग्रह किया था.
अनावश्यक गतिविधियों से बचकर रहें
दूतावास की ओर से शुक्रवार को जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, "ईरान में मौजूदा हालात के मद्देनजर, ईरान में सभी भारतीय नागरिकों और भारतीय मूल के लोगों से अनुरोध है कि वे सतर्क रहें. सभी अनावश्यक गतिविधियों से बचकर रहें. दूतावास के सोशल मीडिया अकाउंट का पालन करें और स्थानीय अधिकारियों की ओर दी गई सलाह के अनुसार सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने को कहा."
कम से कम 91 लोग मारे गए
इस अभियान में तेहरान में रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय और ईरान के परमाणु कार्यक्रम से जुड़े स्थलों को निशाना बनाया गया. हमले के जवाब में ईरान ने इजरायली हवाई क्षेत्र में कई मिसाइलें और ड्रोन दागे. इस दौरान तीसरे दिन भी हमले जारी रहे. दोनों देशों में कम से कम 91 लोग मारे गए हैं.
ये भी पढ़ें: कैसे हैं भारत और ईरान के राजनीतिक और व्यापारिक संबंध? इजराइल से जंग का क्या पड़ेगा असर