Iran Israel War के बीच Gold-Silver के फिर बढ़ गए दाम, जानें आपके शहर का ताजा भाव

ईरान और इजराइल के बीच जारी संघर्ष का असर अब अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी दिखाई देने लगा है. ग्लोबल मार्केट में तेल के भाव तो बढ़ ही रहे हैं साथ ही सोने के भाव में तेजी आई है.

ईरान और इजराइल के बीच जारी संघर्ष का असर अब अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी दिखाई देने लगा है. ग्लोबल मार्केट में तेल के भाव तो बढ़ ही रहे हैं साथ ही सोने के भाव में तेजी आई है.

author-image
Mohit Sharma
New Update

ईरान और इजराइल में जारी संघर्ष ने पश्चिम एशिया में अस्थिरता का माहौल बना दिया है. दोनों देशों के बीच पिछले तीन दिनों से हमले जारी हैं. हमले के दौरान इजराइल ने ईरान के सैन्य और परमाणु ठिकानों को निशाना बनाया है. इसके साथ ही इजराइल ने ईरान के तेल प्रतिष्ठानों को भी नुकसान पहुंचाया है. वहीं, ईरान ने भी जवाबी कार्रवाई में इजराइन के आबादी वाले इलाकों और रिफाइनरीज को टारगेट किया गया है. जिस तरह से दोनों देश एक दूसरे के तेल प्रतिष्ठानों को नुकसान पहुंचा रहे हैं, वैसे में तेल के भाव बढ़ने तय हैं. दोनों देशों के बीच जारी जंग का असर केवल तेल के भाव तक ही नहीं रहेगा, बल्कि इसका असर सोने के भाव पर भी देखने को मिलेगा. 

Advertisment

जब से रशिया का युद्ध शुरू हुआ है तो गोल्ड कहीं ना कहीं बढ़ा है और 3 साल में दुगना हो गया इस बीच सोने की कीमत बढ़तर लगभग ₹1 लाख तक पहुंच गई है. ऐसे में बाजार में सोने का भाव महंगा होने के कारण चिंता का भाव होना स्वाभाविक है. क्योंकि भारत में सोने की काफी अहमियत है. भारतीय महिलाएं इस पीली धातू के आभूषण खूब पसंद करती हैं. ऐसे में आज हम अपनी रिपोर्ट में दिखाने जा रहे हैं कि कैसे दोनों देशों के बीच जारी युद्ध में गोल्ड के भाव कैसे आसमान छू सकते हैं. 

Gold price 10 grams gold Price today Iran Israel War Iran Israel War Impact On India Iran-Israel War tension Gold Price rate
      
Advertisment