/newsnation/media/media_files/2025/09/29/white-meeting-israel-america-2025-09-29-23-26-50.jpg)
राष्ट्रपति ट्रम्प और प्रधानमंत्री नेतन्याहू Photograph: (X/@WhiteHouse)
वॉशिंगटन में सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बीच अहम बैठक जारी है. सूत्रों के मुताबिक, दोनों नेताओं ने गाजा युद्ध को खत्म करने और युद्ध के बाद फिलिस्तीन पर शासन की व्यवस्था पर चर्चा कर रहे हैं.
ट्रंप ने व्हाइट हाउस में मीडिया से कहा कि उन्हें भरोसा है कि जल्द ही एक समझौता हो जाएगा. वहीं, व्हाइट हाउस प्रवक्ता कैरोलिन लीविट ने दोनों पक्षों से अपील की कि तुरंत युद्धविराम और बंधकों की रिहाई पर सहमति बनानी चाहिए.
ट्रंप की है नई योजना
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रंप की योजना में शामिल हैं कि कैसे करके तुरंत युद्धविराम कराना. वहीं, 48 घंटे में सभी बंधकों की रिहाई. धीरे-धीरे गाजा से इजराइली सेना की वापसी. हमास शासन का अंत और संगठन का निरस्त्रीकरण. एक अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा बल द्वारा गाज़ा में क़ानून-व्यवस्था संभालना.
फ़िलिस्तीनी तकनीकी समिति द्वारा अस्थायी प्रशासन, और बाद में फ़िलिस्तीनी प्राधिकरण को सत्ता सौंपना हालांकि, नेतन्याहू फ़िलिस्तीनी प्राधिकरण की भूमिका मानने को तैयार नहीं हैं और हमास ने भी अब तक हथियार डालने से इनकार किया है.
इजराइल पर बढ़ता दबाव
युद्ध शुरू हुए करीब दो साल हो गए हैं. अब इजराइल पर अंतरराष्ट्रीय दबाव काफी बन गया है. 28 पश्चिमी देशों ने हाल ही में गाजा में सैन्य कार्रवाई रोकने की अपील की है. ब्रिटेन, फ़्रांस, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों ने फ़िलिस्तीन को स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में मान्यता भी दी है.
ये भी पढ़ें- पाकिस्तानी पीएम शाहबाज और मुनीर की फिर हुई इंटरनेशनल बेइज्जती, ट्रंप ने दिखाया आइना
66,000 से अधिक मौत
गाज़ा स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि अब तक 66,000 से ज़्यादा फ़िलिस्तीनी मारे जा चुके हैं. वहीं, 90% आबादी बेघर हो गई है. संयुक्त राष्ट्र ने भी इस आंकड़े को विश्वसनीय बताया है. हालात इतने बिगड़ गए हैं कि गाज़ा के कई हिस्सों में अकाल की स्थिति है. बच्चें कुपोषण शिकार हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें- डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर लिया बड़ा फैसला, अमेरिका से बाहर बनी फिल्मों पर लगेगा 100 प्रतिशत टैरिफ