/newsnation/media/media_files/2025/09/21/donald-trump-president-of-usa-2025-09-21-08-43-54.jpg)
donald trump Photograph: (XrealDonaldTrump)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा निर्णय लेते हुए ऐलान किया है कि अमेरिका के फिल्म उद्योग को अन्य देशों की ओर से चोरी किया जा रहा है. उन्होंने इसे बच्चे से कैंडी छीनने जैसा बताया है. इस समस्या को सुलझाने के लिए अमेरिका से बाहर बनी फिल्मों पर सौ प्रतिशत टैरिफ लगाने का निर्णय लिया गया है. ट्रंप ने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म के एक अधिकारिक पोस्ट के माध्यम से लिखा, हमारा फिल्म निर्माण व्यवसाय संयुक्त राज्य अमेरिका से दूसरे देशों की ओर से चुराया गया है. ठीक उसी तरह जैसे बच्चे से कैंडी चुरा ली जाए. कैलिफोर्निया, अपने कमजोर और अक्षम गवर्नर की वजह से इससे खास तौर पर बुरी तरह असर डाल रहा है.
अमेरिका को एक बार फिर महान बनाएं
उन्होंने आधिकारिक ट्रुथ पोस्ट में आगे जानकारी दी कि आगे लंबे वक्त से चली आ रही, कभी न खत्म होने वाली समस्या से निपटने के लिए वे संयुक्त राज्य अमेरिका के बाहर बनने वाली सभी फिल्मों पर सौ प्रतिशत टैरिफ लगा रहे हैं. इस केस पर देने लिए धन्यवाद. अमेरिका को एक बार फिर महान बनाएं.
अमेरिकी फिल्म उद्योग के भविष्य पर सवाल
ट्रंप का यह निर्णय उनकी मेक अमेरिका ग्रेट अगेन की नीति का भाग माना जाता है. इसमें वे अमेरिकी उद्योगों को विदेशी प्रतिस्पर्धा से बचाने को लेकर संख्त उपाय करते नजर आ रहे हैं. फिल्मों पर लगाए गए 100 प्रतिशत टैरिफ का असर अगले कुछ माह का असर वैश्विक फिल्म बाजार पर​ दिखने लगेगा. डोनाल्ड ट्रंप के इस निर्णय से अमेरिकी फिल्म उद्योग के भविष्य पर सवाल खड़ा कर दिया है.