Israel Hamas Ceasefire: हमास ने नहीं मानी युद्धविराम की शर्तें तो इजराइली सेना ने गाजा में किया हमला, आठ लोगों की मौत

Israel Hamas Ceasefire: गाजा में युद्धविराम पर एक बार फिर से संकट मंडरा रहा है. क्योंकि रविवार सुबह से लागू होने वाला युद्धविराम अभी तक अमल में नहीं आया है. क्योंकि हमास ने अभी तक इजराइल को बंधकों की सूची नहीं सौंपी है.

Israel Hamas Ceasefire: गाजा में युद्धविराम पर एक बार फिर से संकट मंडरा रहा है. क्योंकि रविवार सुबह से लागू होने वाला युद्धविराम अभी तक अमल में नहीं आया है. क्योंकि हमास ने अभी तक इजराइल को बंधकों की सूची नहीं सौंपी है.

author-image
Suhel Khan
New Update
israel hamas ceasefire

गाजा में युद्धविराम में हो रही देरी Photograph: (Social Media)

Israel Hamas Ceasefire: इजराइल और हमास के बीच गाजा में युद्धविराम को हुए समझौते के बाद भी युद्धविराम में देरी हो रही है. क्योंकि हमास ने अभी तक इजराइल की शर्तों को पूरा नहीं किया है. ये जानकारी इजराइली सेना के प्रवक्ता ने दी है. बता दें कि सीजफायर की शर्तों के तहत हमास को इजराइल को बंधकों की सूची देनी थी लेकिन हमास ने अभी तक बंधकों की लिस्ट इजराइल को नहीं है. जिसके चलते युद्धविराम पर संकट के बादल छाने लगे हैं. बता दें कि युद्धविराम का पहला चरण आज (रविवार) सुबह स्थानीय समयानुसार साढ़े आठ बजे शुरू होने था.

Advertisment

युद्धविराम पर क्या बोले आईडीएफ प्रवक्ता

युद्धविराम कोलेकर इजरायली सैन्य प्रवक्ता डेनियल हगारी ने रविवार को कहा कि इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम के कार्यान्वयन में देरी हुई, क्योंकि हमास ने पहले दिन रिहा होने वाले बंधकों की सूची इजरायल को भेजने का अपना दायित्व पूरा नहीं किया है. जैसे ही संघर्ष विराम शुरू होने का निर्धारित समय सुबह 8.30 बजे (0630 GMT) बीत गया, इजरायली टैंकों ने एक बार फिर से गाजा में गोलाबारी शुरू कर दी.

ये भी पढ़ें: Bihar: गंगा नदी में डूबी 17 लोगों से भरी नाव, अब तक तीन लोगों की मौत

'बिना शर्तें पूरे किए मंजूर नहीं युद्धविराम'

स्थानीय टेलीविजन पर प्रसारित एक संक्षिप्त संबोधन में हगारी ने कहा कि, राजनीतिक क्षेत्र ने सेना को कार्यान्वयन में देरी करने का निर्देश दिया था और जब तक युद्धविराम प्रभावी नहीं हुआ, उसने गाजा पट्टी में हमले जारी रखने की स्वतंत्रता बरकरार रखी है. हगारी ने कहा कि सेना युद्धविराम लागू करने के लिए पूरी तरह से तैयार है, जिससे 15 महीने के युद्ध के संभावित अंत का रास्ता खुल जाएगा, लेकिन अगर हमास ने समझौते की शर्तों को तोड़ा तो वह कार्रवाई करने के लिए भी तैयार है.

ये भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय शूटर मनु भाकर की नानी और मामा की सड़क हादसे में मौत, हरियाणा के महेंद्रगढ़ में हुआ हादसा

इजराइली हमलों में आठ लोगों की मौत

युद्धविराम के बीच बंधकों की सूची नहीं मिलने पर इजराइली सेना ने रविवार सुबह एक बार फिर से बमबारी की. जिसमें आठ लोगों के मारे जाने की खबर है. बताया जा रहा है कि इस हमले में 25 लोग घायल भी हुए हैं. इज़रायली सेना के प्रवक्ता ने कहा है कि सेना "गाजा पर हमला जारी रखे हुए है" और अगर हमास द्वारा समझौते की शर्तों को "तोड़ा" जाता है तो वह जवाब देने के लिए "पूरी तरह से तैयार" है. इससे पहले रविवार को, आईडीएफ बलों ने गाजा के राफा से मिस्र और गाजा के बीच की सीमा पर फिलाडेल्फी गलियारे से हटना शुरू कर दिया था.

ये भी पढ़ें: Rohit Sharma: फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कैसा है रोहित शर्मा का रिकॉर्ड? यहां देखें सारे रिकॉर्ड्स

फिलीस्तीन में अब तक मारे जा चुके हैं 47 हजार लोग

वहीं गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 15 महीने लंबे युद्ध को समाप्त करने के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका, कतर और मिस्र द्वारा मध्यस्थ तीन चरण के युद्धविराम समझौते का हिस्सा है, जिसमें लगभग 47,000 फिलिस्तीनी मारे गए हैं. गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि समझौते के बाद गाजा पर इजरायल के लगातार हमलों में कथित तौर पर 70 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए हैं.

world news in hindi World News International news in Hindi International News Israel attack Israel Attack News israel attack on palestine Israel Attack on Hamas Israel Hamas Ceasefire
      
Advertisment