Rohit Sharma On Ranji Trophy: 18 जनवरी को आगामी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान कर दिया गया. चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान टीम इंडिया के स्क्वॉड की घोषणा की. इस दौरान रोहित शर्मा ने रणजी ट्रॉफी में खेलने की खबरों पर फुल स्टॉप लगाया और ये साफ कर दिया कि वो रणजी ट्रॉफी खेलते नजर आएंगे.
रणजी ट्रॉफी में खेलेंगे Rohit Sharma
प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब Rohit Sharma से उनके रणजी ट्रॉफी में खेलने को लेकर सावल किया गया, तो भारतीय कप्तान ने कहा- ''हां, मैं रणजी मैच खेलूंगा.'' आपको बता दें कि 23 जनवरी से रणजी ट्रॉफी के दूसरे चरण की शुरुआत होने जा रही है. रोहित शर्मा मुंबई से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं.
23 जनवरी को मुंबई की टीम जम्मू-कश्मीर के खिलाफ रणजी मैच खेलती हुई नजर आएगी और इस मैच में रोहित भी मैदान पर उतरेंगे. 2024 की रणजी चैंपियन मुंबई की बात करें, तो इस सीजन टीम अब तक 5 में से 3 मैच अपने नाम कर चुकी है. वहीं एक मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा और एक मुकाबला ड्रॉ रहा.
डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार हैं आंकड़े
खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित शर्मा के लिए रणजी ट्रॉफी काफी अहम होने वाली है. घरेलू क्रिकेट में रोहित शर्मा के आंकड़ों की बात करें, तो अनुभवी खिलाड़ी ने 128 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं और लगभग 50 की औसत के साथ कुल 9287 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 29 शतक और 38 अर्धशतक भी देखने को मिले. हिटमैन का सबसे स्कोर नाबाद 309 रन रहा.
यशस्वी जायसवाल भी खेलेंगे रणजी
आपको बता दें कि युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल भी रणजी खेलते हुए नजर आएंगे. मुंबई ने अब तक अपने स्क्वॉड का ऐलान नहीं किया है. हालांकि, टीम की कमान अजिंक्य रहाणे संभालेंगे. वहीं श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर और शिवम दुबे का खेलना भी लगभग-लगभग तय माना जा रहा है. इसका मतलब है की Rohit Sharma अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली मुंबई की टीम से खेलने मैदान पर उतरेंगे.
ये भी पढ़ें: Ranji Trophy: रोहित से पंत तक.... ये 5 बड़े खिलाड़ी खेलेंगे रणजी, जानें किस टीम में कौन है शामिल
ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में पानी पिलाते दिखेंगे ये 4 भारतीय खिलाड़ी, प्लेइंग-11 में मौका मिलना मुश्किल!