Ranji Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए चुनी गई भारतीय टीम के कई खिलाड़ी 23 जनवरी से शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में खेलते नजर आएंगे. जहां, ये खिलाड़ी अपना खोया हुआ फॉर्म तलाशना चाहेंगे. तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 5 बड़े खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जो अपनी घरेलू टीम की ओर से रणजी ट्रॉफी 2025 में खेलते दिखेंगे.
ये 5 बड़े खिलाड़ी Ranji Trophy 2025 में खेलते आएंगे नजर
रोहित शर्मा
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा सालों बाद घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लेने वाले हैं. 23 जनवरी से शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी 2024-25 के दूसरे फेज में हिटमैन मुंबई का प्रतिनिधित्व करते दिखेंगे और वह अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में खेलते नजर आएंगे.
ऋषभ पंत
ये कंफर्म हो गया है की विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत भी अपनी घरेलू दिल्ली की टीम की ओर से Ranji Trophy में खेलेंगे. उन्हें दिल्ली की कप्तानी करने का ऑफर दिया गया था, लेकिन उन्होंने इस ऑफर को ठकुरा दिया. इसलिए पंत आयुष बडोनी की कप्तानी में खेलते दिखेंगे.
यशस्वी जायसवाल
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले यशस्वी जायसवाल को भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया है. जायसवाल अपकमिंग Ranji Trophy में मुंबई का प्रतिनिधित्व करते दिखेंगे. हालांकि, जायसवाल अभी युवा हैं और उन्हें जब भी मौका मिलता है, वह घरेलू क्रिकेट में जरूर एक्शन में दिखते हैं.
शुभमन गिल
भारतीय स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल भी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. BGT में उन्हें एक मैच के लिए प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप भी किया गया था. अब ऐसे में गिल रणजी ट्रॉफी में पंजाब की ओर से खेलते नजर आने वाले हैं. जहां वो अपनी फॉर्म हासिल करने की पूरी कोशिश करेंगे, क्योंकि वह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते दिख सकते हैं.
रवींद्र जडेजा
भारतीय स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा भी उन खिलाड़ियों में से एक हैं, जो Ranji Trophy में खेलने वाले हैं. जड्डू सौराष्ट्र के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. उन्होंने 23 जनवरी को सौराष्ट्र की टीम का दिल्ली के खिलाफ मुकाबला होना है, जिसमें जडेजा खेलते दिखेंगे.
ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में पानी पिलाते दिखेंगे ये 4 भारतीय खिलाड़ी, प्लेइंग-11 में मौका मिलना मुश्किल!
ये भी पढ़ें: Karun Nair: करुण नायर के सिलेक्शन ना होने पर भड़के भज्जी, बोले- 'डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने का कोई मतलब...'