/newsnation/media/media_files/2025/01/19/izbXbjDYuR5l57pI78cD.jpg)
harbhajan singh sarfaraz khan
Karun Nair: विजय हजारे ट्रॉफी में तूफानी अंदाज में रन बनाने वाले करुण नायर को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए नहीं चुना गया. इसके बाद से ही क्रिकेट के गलियारों में नायर को लेकर चर्चा शुरू हो गई है की उनके साथ नाइंसाफी हुई है. अब पूर्व भारतीय दिग्गज हरभजन सिंह भी इस खिलाड़ी के सपोर्ट में उतर आए हैं और उन्होंने सिलेक्शन कमेटी पर कटाक्ष करते हुए पोस्ट शेयर किया है.
क्या बोले हरभजन सिंह?
घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बना रहे करुण नायर को टीम इंडिया में शामिल नहीं किया गया. इसके बाद ना केवल फैंस बल्कि तमाम क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने भी सिलेक्टर्स के इस फैसले पर सवाल खड़े किए हैं. इसी क्रम में हरभजन सिंह ने भी सिलेक्टर्स को आड़े हाथ लिया और पोस्ट किया.
Is there a point playing Domestic cricket when you don’t pick players based on form & performance ? #KarunNair
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) January 18, 2025
उन्होंने ट्वीट में लिखा- 'क्या डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने का कोई मतलब है? जब आप खिलाड़ियों को फॉर्म और प्रदर्शन के आधार पर नहीं चुनते हैं?' इससे पहले भज्जी ने अपने यूट्यूब चैनल पर करुण नायर का सपोर्ट करते हुए कहा था कि, लोग रोहित-कोहली के घरेलू क्रिकेट खेलने की बात कर रहे हैं, लेकिन जो खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं उन पर कोई बात भी नहीं कर रहा है. कई खिलाड़ियों का सिलेक्शन सिर्फ 2 मैचों के आधार पर होता है, कुछ का सिलेक्शन सिर्फ आईपीएल के आधार पर होता है तो उनके लिए नियम अलग क्यों हैं?
विजय हजारे में जमकर बनाए रन
करुण नायर विजय हजारे ट्रॉफी में कमाल की बल्लेबाजी करते हुए आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने अब तक 8 मैच खेले हैं, जिसकी 7 पारियों में 124.05 की स्ट्राइक रेट से 779 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 7 शतकीय पारियां आई हैं.
करुण नायर के ऑलओवर रिकॉर्ड्स की बात करें, तो उन्होंने 109 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 52.71 के औसत से 7637 रन बनाए, 106 वनडे मैचों में 41.34 के औसत से 3101 और 163 T20s मैचों में 134.91 की स्ट्राइक रेट से 3462 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025 में इस टीम से खेलते दिखेंगे करुण नायर, टॉप ऑर्डर में मिल सकता है मौका
ये भी पढ़ें:IPL 2025: ये हैं वो 3 विदेशी खिलाड़ी, जिनके प्रदर्शन पर टिकी होगी RCB की किस्मत