/newsnation/media/media_files/2025/12/25/israeli-pm-netanyahu-2025-12-25-07-58-09.jpg)
इजरायल ने लगाया हमास पर युद्धविराम का आरोप Photograph: (X@netanyahu/Social Media)
Israel Hamas War: इजरायल और हमास के बीच फिलहाल युद्धविराम लागू है, बावजूद इसके हमास की ओर से आए दिन हमले और विस्फोट होते रहते हैं. इस बीच इजरायल ने हमास पर युद्धविराम समझौते का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है. दरअसल, बुधवार को इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि हमास अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा समर्थित 20 सूत्री शांति योजना का लगातार उल्लंघन कर रहा है. उन्होंने कहा कि इसका उन्हें जवाब दिया जाएगा.
हमास को लेकर क्या बोले नेतन्याहू?
इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने एक्स पर एक पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने कहा कि, "आतंकी संगठन हमास युद्धविराम और राष्ट्रपति ट्रंप की 20 सूत्रीय योजना का लगातार उल्लंघन कर रहा है. उनका लगातार और सार्वजनिक रूप से निरस्त्रीकरण से इनकार करना एक घोर उल्लंघन है और आज फिर से उनके हिंसक इरादों और उल्लंघनों की पुष्टि एक आईईडी विस्फोट से हुई है, जिसमें आईडीएफ अधिकारी घायल हो गया."
नेतन्याहू ने आगे लिखा कि, 'हमास को उस समझौते का पालन करना होगा जिस पर उन्होंने हस्ताक्षर किए हैं, जिसमें शासन से निष्कासन, विसैन्यीकरण और कट्टरपंथ-विरोधीकरण शामिल है. इजरायल इसके अनुरूप ही हमास को जवाब देगा."
The Hamas terror organization continues to violate the ceasefire and President Trump’s 20 point plan.
— Benjamin Netanyahu - בנימין נתניהו (@netanyahu) December 24, 2025
Their ongoing and continuing public refusal to disarm is an ongoing flagrant violation and again today their violent intentions and violations were confirmed by their…
बुधवार को राफा में फटा था बम
बता दें कि बुधवार को दक्षिणी गाजा के राफा एक विस्फोट हुआ. जिसमें आईडीएफ का एक सैनिक घायल हो गया. इस हमले के बाद पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने प्रतिक्रिया दी हमास पर युद्धविराम समझौते का उल्लंघन करने का आरोप लगाया. साथ ही आतंकी संगठन हमास को इसका जवाब देने की भी बात कही. हालांकि ये स्पष्ट नहीं हुआ कि हमास ने हाल ही में उस बम को इलाके में लगाया था या यह कोई पुराना विस्फोटक उपकरण था.
ये भी पढ़ें: Israel-Hamas Ceasefire: जब से इस्राइल-हमास ने शांति समझौते पर साइन किया, तब से अब तक गाजा में 30 मौतें
टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट के मुताबिक, नेतन्याहू का ये बयान उनकी फ्लोरिडा यात्रा से कुछ दिन पहले आया है. जहां वे गाजा में चल रहे युद्धविराम पर आगे की चर्चा के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे. टाइम्स ऑफ इज़राइल की रिपोर्ट के मुताबिक, सेना ने बताया कि गोलानी ब्रिगेड में तैनात अधिकारी को अस्पताल ले जाया गया और उनके परिवार को सूचित कर दिया गया है. इजराइल रक्षा बलों ने कहा कि जिस वाहन पर हमला हुआ, वह राफा के जेनिना इलाके से हमास के ढांचे को हटाने के अभियान में शामिल था.
ये भी पढ़ें: Israel Attack on Gaza: इजराइल ने गाजा पर किया हमला, महिलाओं और बच्चों समेत 30 की मौत
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us