Israel Attack on Gaza: इजराइल ने गाजा पर किया हमला, महिलाओं और बच्चों समेत 30 की मौत

इजराइल ने गाजा पर फिर हमला शुरू कर दिया है. इस हमले में अब तक 30 लोगों की मारे जाने की खबर है. बता दें कि यह कार्रवाई प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के आदेश के बाद की गई है.

इजराइल ने गाजा पर फिर हमला शुरू कर दिया है. इस हमले में अब तक 30 लोगों की मारे जाने की खबर है. बता दें कि यह कार्रवाई प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के आदेश के बाद की गई है.

author-image
Deepak Kumar
New Update
Isaral hamas war

अमेरिका की मध्यस्थता में हुए युद्धविराम समझौते को तोड़ते हुए हमास ने एक बार फिर इजराइली सेना पर हमला किया, जिसके बाद इजराइल ने गाजा पट्टी पर जवाबी हवाई हमला किया. इस हमले में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई है, जबकि दर्जनों लोगों के घायल होने की खबर है. इजराइली सेना (IDF) ने बताया कि यह कार्रवाई प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के उस आदेश के बाद की गई, जिसमें उन्होंने सेना को गाजा में तुरंत हमले करने के निर्देश दिए थे.

Advertisment

हमास के हमले के बाद इजराइल का पलटवार

एक रिपोर्ट के अनुसार, इजराइल ने गाजा में कार्रवाई करने से पहले अमेरिका को इसकी जानकारी दे दी थी. इजराइली सैन्य अधिकारियों का कहना है कि हमास के आतंकवादियों ने पहले इजराइली सैनिकों पर हमला किया, जिसमें रॉकेट-प्रोपेल्ड ग्रेनेड (RPG) और स्नाइपर फायर का इस्तेमाल किया गया. हमले के बाद इजराइल के रक्षा मंत्री योआव काट्ज ने कहा कि इजराइली बलों पर हमला करने के लिए हमास को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. उन्होंने चेतावनी दी कि इजराइल अब ‘पूरी ताकत से जवाब देगा.’

गाजा में महिलाओं और बच्चों की मौत

आपको बता दें कि इजराइली हवाई हमले के बाद गाजा सिटी के अल-सबरा इलाके में कई घर तबाह हो गए. गाजा नागरिक रक्षा विभाग के अनुसार, इस हमले में कुछ महिलाओं और पुरुषों की मौत हुई. वहीं, दक्षिणी गाजा के खान यूनिस शहर में हुए एक अन्य हमले कई बच्चे और महिलाएं मारे गए हैं. इस बीच, अल शिफा अस्पताल के निदेशक डॉ. मोहम्मद अबू सलमिया ने बताया कि उत्तरी गाजा में अस्पताल के पास तीन बड़े विस्फोट सुने गए, जिससे इलाके में दहशत फैल गई.

इजराइल ने हाल ही में हमास पर एक मृत बंदी के अवशेषों की गलत पहचान करने का आरोप लगाया है. बताया जा रहा है कि यह शव दो साल पहले बरामद एक अपहृत व्यक्ति का था. प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा कि हमास द्वारा पहले से बरामद बंदी के अवशेष लौटाने के बाद, सरकार आगे की कार्रवाई पर विचार कर रही है.

हमास ने जिम्मेदारी से किया इनकार

हमास ने इजराइल के हमलों की निंदा की है और इजराइली सैनिकों पर हमले की जिम्मेदारी से इनकार किया है. संगठन ने दावा किया कि वह संघर्ष विराम बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है. हालांकि, अक्टूबर 2023 से अब तक चल रहे इजराइल-हमास संघर्ष में अब तक 68,500 से अधिक लोगों की मौत और 1.7 लाख से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. 7 अक्टूबर 2023 को शुरू हुए संघर्ष में इजराइल में 1,139 लोगों की मौत और 250 से अधिक लोगों का अपहरण किया गया था.

यह भी पढ़ें- इजरायल: रिपोर्ट में खुलासा, 2024 से अब तक 279 आईडीएफ सैनिकों ने की खुदकुशी की कोशिश

यह भी पढ़ें- Brazil: रियो डी जेनेरियो में ड्रग तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 4 पुलिस अधिकारियों समेत 64 लोगों की मौत

Israel Gaza war Israel-Hamas War latest updates Israel Hamas War Israel Attack on Gaza International News International news in Hindi World News Hindi Latest World News In Hindi World News
Advertisment