/newsnation/media/media_files/2026/01/17/reza-pahlavi-and-khamenei-2026-01-17-08-03-21.jpg)
रजा पहलवी ने फिर खोला खामेनेई के खिलाफ मोर्चा Photograph: (Social Media)
Iran Crisis: ईरान में खामेनेई के खिलाफ जारी विरोध प्रदर्शन को देश के निर्वासित प्रिंस रजा पहलवी और भड़का रहे हैं. इस बार उन्होंने ऐसा बयान दिया है जो ईरान में खामेनेई सत्ता के खिलाफ बगावत की आग को और सुलगा सकता है. दरअसल, शुक्रवार को रजा पहलवी ने वाशिंगटन डीसी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें उन्होंने लोगों से एक बार फिर से सड़कों पर उतरने की अपील की. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ईरान में 48 घंटों के दौरान 12 हजार से ज्यादा लोगों की हत्या की गई.
खामेनेई को लेकर क्या बोले रजा पहलवी?
निर्वासित प्रिंस रजा पहलवी ने वाशिंगटन डीसी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि, "तथाकथित इस्लामी गणराज्य ईरान की सरकार नहीं है. यह एक शत्रुतापूर्ण कब्ज़ा करने वाली ताकत है जिसने हमारी मातृभूमि पर कब्जा कर लिया है." उन्होंने कहा कि, ईरान में 48 घंटों में 12,000 से अधिक ईरानियों का नरसंहार किया गया. हर 14 सेकंड में एक हत्या की गई. रजा पहलवी ने आगे कहा कि, "खामेनेई के हत्यारों ने अस्पतालों में घायल प्रदर्शनकारियों को भी ढूंढा और बेरहमी से उनकी हत्या कर दी."
"More than 12,000 Iranians were massacred in 48 hours. One murder every 14 seconds. Khamenei's killers even hunted the wounded protesters in hospitals and executed them in cold blood," Prince Reza Pahlavi said in a press conference in Washington DC on Friday. pic.twitter.com/wifC4q2lw4
— Iran International English (@IranIntl_En) January 16, 2026
देशभर में फिर से विरोध प्रदर्शन की अपील
प्रिंस रजा पहलवी ने शुक्रवार को ईरान के लोगों से अपील की कि वे वीकेंड के दौरान देशभर में फिर से सड़कों पर उतरें और विरोध प्रदर्शन करें. उन्होंने बड़ी तादात में लोगों से प्रदर्शन में शामिल होने को भी कहा. बता दें कि रजा पहलवी की ये अपील उन प्रदर्शनों के कुछ ही हफ्तों बाद आई है, जिन्हें कुचलने के लिए खामेनेई ने अपनी सेना का इस्तेमाल किया. वहीं विपक्षी समूहों ने दावा किया है कि सैन्य कार्रवाई में 2600 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है.
ये भी पढ़ें: ग्रीनलैंड को लेकर ट्रंप की नई धमकी, विरोध करने वाले देशों पर टैरिफ लगाने की चेतावनी
रजा पहलवी ने कहा कि अपने गुस्से और विरोध की आवाज को और बुलंद करें. उन्होंने कहा कि दुनिया आपका साहस देख रही है जो आपकी राष्ट्रीय क्रांति को समर्थन देगी. बता दें कि रजा पहलवी ईरान में विपक्ष की सबसे प्रमुख आवाज बनकर उभरे हैं. वो लगातार ईरान के लोगों से खामेनेई सरकार पर दबाव बढ़ाने की अपील करते रहे हैं. हालांकि इस दौरान प्रदर्शनकारियों को खामेनेई सेना के भारी बल का प्रयोग भी झेलना पड़ा है.
ये भी पढ़ें: ईरान के फैसले पर ट्रंप का बदला सुर, 800 कैदियों की फांसी टालने पर जताया आभार
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us