ईरान के फैसले पर ट्रंप का बदला सुर, 800 कैदियों की फांसी टालने पर जताया आभार

US Iran Tension: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान द्वारा 800 से अधिक राजनीतिक कैदियों की फांसी रद्द करने पर आभार जताया है. पहले सैन्य कार्रवाई की चेतावनी देने वाले ट्रंप का यह बदला रुख चर्चा में है.

US Iran Tension: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान द्वारा 800 से अधिक राजनीतिक कैदियों की फांसी रद्द करने पर आभार जताया है. पहले सैन्य कार्रवाई की चेतावनी देने वाले ट्रंप का यह बदला रुख चर्चा में है.

author-image
Deepak Kumar
New Update
US-Iran-Tension

US-Iran

US Iran Tension: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार (16 जनवरी) को एक असामान्य और चौंकाने वाला बयान देते हुए ईरान सरकार को धन्यवाद कहा है. ट्रंप ने कहा कि ईरान ने 800 से अधिक राजनीतिक कैदियों की फांसी रद्द कर दी है, और वह इस फैसले का “बहुत सम्मान” करते हैं. यह बयान ऐसे समय में आया है, जब कुछ दिन पहले तक ट्रंप ईरान को सख्त चेतावनियां दे रहे थे. 

Advertisment

ट्रंप ने ईरान सरकार का जताया आभार

व्हाइट हाउस से फ्लोरिडा के पाम बीच स्थित अपने मार-ए-लागो एस्टेट के लिए रवाना होते समय ट्रंप ने पत्रकारों से कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि ईरान में 800 से ज्यादा लोगों को फांसी दी जानी थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. उन्होंने कहा, “मैं इस फैसले का सम्मान करता हूं. शुक्रिया.”

इसके बाद ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी यही बात दोहराई. उन्होंने लिखा कि ईरान की लीडरशिप ने 800 से अधिक फांसी की सजा रद्द कर दी है, जो एक बड़ा कदम है और इसकी सराहना की जानी चाहिए.

पहले दी थी सैन्य कार्रवाई की चेतावनी

यह बयान इसलिए भी अहम माना जा रहा है, क्योंकि हाल के दिनों में ट्रंप लगातार ईरान को चेतावनी दे रहे थे. उन्होंने कहा था कि अगर ईरान में विरोध प्रदर्शनों के दौरान बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों या कैदियों की हत्या हुई, तो अमेरिका सैन्य कार्रवाई कर सकता है. हालांकि, बीते दो दिनों में अमेरिका के कई मध्य पूर्वी सहयोगी देशों ने ट्रंप प्रशासन से ईरान पर हमला न करने की अपील की थी. उनका कहना था कि सैन्य कार्रवाई से पहले से ही अस्थिर मध्य पूर्व और वैश्विक अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़ सकता है.

ट्रंप के बदले रुख के मायने

अब ट्रंप के इस बदले हुए रुख को तनाव कम होने के संकेत के रूप में देखा जा रहा है. प्रदर्शन फिलहाल शांत हो चुके हैं और ईरान द्वारा फांसी टालने के फैसले के बाद अमेरिका की सैन्य कार्रवाई की संभावना भी कम मानी जा रही है. ट्रंप का यह बयान उनकी राजनीति के अलग अंदाज को दिखाता है, जहां वह सख्ती के साथ-साथ अचानक नरमी भी दिखाने से नहीं हिचकते. यह घटनाक्रम अमेरिका-ईरान संबंधों में एक नए मोड़ की ओर इशारा करता है.

ईरान में अब तक मारे गए हजारों प्रदर्शनकारी

बता दें कि ईरान में 28 दिसंबर 2025 से ही अशांति फैली है. जगह-जगह सरकार के खिलाफ जनता सड़कों पर उग्र विरोध प्रदर्शन कर रही है. अमेरिका की ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स न्यूज एजेंसी ने शुक्रवार को प्रदर्शनों में मरने वालों की संख्या 2797 बताई. इसी के साथ इस आंकड़े के लगातार बढ़ने की आशंका जताई गई है. 

यह भी पढ़ें- ईरान में बढ़ रहा संकट, भारत अपने नागरिकों को बाहर निकालनें की कोशिश में जुटा, मेडिकल छात्रों को पर टूटी मुसीबत

World News Donald Trump US Iran News
Advertisment