/newsnation/media/media_files/2025/06/23/indian-nationals-return-from-iran-2025-06-23-06-33-26.jpg)
ईरान के हालात को देखते हुए भारत सरकार नागरिकों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है. नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए उनकी वापसी की व्यवस्था की गई है. गुरुवार को विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी कि ईरान के बदलते हालात को देखते हुए उन भारतीय नागरिकों की वापसी की तैयारी जारी है. ये वापस लौटना चाहते हैं. एक दिन पहले ही भारत सरकार ने अपने नागरिकों को ईरान की यात्रा पर न जाने की सलाह दी.
4,000 से अधिक छात्र
एमनेस्टी इंटरनेशनल और अन्य मानवाधिकार संगठनों की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, ईरान में सुरक्षाबलों की कार्रवाई में दो से तीन हजार प्रदर्शनकारियों की मौत हो चुकी है. वहीं 10 हजार से अधिक लोग गिरफ्तार हो गए हैं. एक अनुमान के अनुसार, 8,000 से 10 हजार भारतीय नागरिक रहते हैं. इनमें करीब 3,000 मेडिकल छात्र है. वहीं 4,000 अन्य छात्र है. 2,000 मछुआरे और अन्य व्यापारी, पर्यटक व शिया तीर्थयात्री शामिल हैं.
भारतीय दूतावास से संपर्क
ऐसे ही हालात यूक्रेन में बने थे. जब तीन साल पहले रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया था. उस समय भी हजारों की संख्या में मेडिकल छात्रों को देश छोड़कर भारत लौटना पड़ा था. इस दौरान उनकी पढ़ाई पर काफी असर हुआ. उनकी पढ़ाई पर ब्रेक लग गया था. बाद में भारत सरकार उनकी पढ़ाई पूरी कराने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की थी. अब इन छात्रों ने भारतीय दूतावास से संपर्क करना शुरू कर दिया है. आपको बात दें कि अमेरिका कभी भी ईरान पर हमला कर सकता है. ईरान में अंदरूनी हालात बिगड़ रहे हैं. प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर आए हैं. कई सरकारी दफ्तरों को नुकसान पहुंचाया जा चुका है.
ईमेल करके मदद मांगी जा सकती है
विदेश मंत्रालय ने भारतीय दूतावास के जरिए नागरिकों को सलाह दी है वह किसी भी यात्रा से बचें. दूतावास से संपर्क करें. दूतावास को ईमेल करके मदद मांगी जा सकती है. सरकार ने विशेष उड़ानों या अन्य साधनों से निकासी योजना तैयार कर रही है. इस तरह के केस में असैन्य विमानों के साथ भारतीय वायुसेना की सहायता भी ली जाती है.
3600 भारतीय नागरिकों को निकाल दिया
आपको बता दें कि बीते वर्ष ईरान एवं इजरायल के बीच युद्ध होने के हालात में भारत सरकार ने ऑपरेशन सिंधु को चलाया. तेहरान से 3600 भारतीय नागरिकों को निकाल दिया गया था. इजरायल से करीब 800 भारतीयों को स्वदेश लौटाया गया था. वहीं इससे पहले यमन, सूडान व यूक्रेन से भी भारतीय नागरिकों को स्वदेश ला चुका है.
दूतावासों ने जारी की एडवाइजरी
इजरायल स्थित भारतीय दूतावास ने भारत के नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है. इसी तरह की एडवाइजरी अमेरिका और ब्रिटेन के दूतावासों ने भी अपने नागरिकों के लिए जारी की हैं. एक्स पर पोस्ट में भारतीय दूतावास का कहना है कि क्षेत्र में मौजूदा के हालात को देखते हुए इजरायल में मौजूद सभी भारतीय नागरिकों को सतर्क किया गया है. इजरायली अधिकारियों व होम फ्रंट कमांड की ओर से जारी सुरक्षा दिशानिर्देशों के साथ प्रोटोकाल सख्ती से पालन करने की सलाह दी गई है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us