ग्रीनलैंड को लेकर ट्रंप की नई धमकी, विरोध करने वाले देशों पर टैरिफ लगाने की चेतावनी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ग्रीनलैंड पर अमेरिकी नियंत्रण का विरोध करने वाले देशों पर टैरिफ लगाने की धमकी दी है. उन्होंने इसे राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए जरूरी बताया है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ग्रीनलैंड पर अमेरिकी नियंत्रण का विरोध करने वाले देशों पर टैरिफ लगाने की धमकी दी है. उन्होंने इसे राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए जरूरी बताया है.

author-image
Deepak Kumar
New Update
Donald Trump on Venezuela

Photograph: (X@WhiteHouse)

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ग्रीनलैंड को लेकर एक बार फिर दुनिया को कड़ा संदेश दिया है. उन्होंने कहा है कि जो देश ग्रीनलैंड पर अमेरिकी नियंत्रण का समर्थन नहीं करेंगे, उन पर भारी टैरिफ लगाया जा सकता है. ट्रंप का कहना है कि अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए ग्रीनलैंड बेहद जरूरी है और इसे हासिल करना उनकी प्राथमिकता है. साउथ लॉन में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि आर्कटिक क्षेत्र में रूस और चीन की बढ़ती मौजूदगी अमेरिका के लिए खतरा है. ऐसे में ग्रीनलैंड अमेरिका की सुरक्षा रणनीति का अहम हिस्सा बन जाता है. उन्होंने कहा, “अगर ग्रीनलैंड हमारे पास नहीं हुआ, तो हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा में बड़ा खालीपन रह जाएगा.”

Advertisment

ग्रीनलैंड को लेकर नाटो से बातचीत जारी

ट्रंप ने यह भी दावा किया कि नाटो इस मुद्दे पर अमेरिका से बातचीत कर रहा है. उन्होंने अमेरिका की सैन्य ताकत का जिक्र करते हुए कहा कि अमेरिका ने सेना पर भारी निवेश किया है और वह दुनिया की सबसे शक्तिशाली सैन्य ताकत है. उन्होंने वेनेजुएला और ईरान में अमेरिकी कार्रवाइयों का उदाहरण देते हुए कहा कि अमेरिका अपनी सुरक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकता है.

डेनमार्क का अभिन्न हिस्सा है ग्रीनलैंड

गौरतलब है कि ग्रीनलैंड दुनिया का सबसे बड़ा द्वीप है और यह डेनमार्क के अधीन एक स्वशासित क्षेत्र है. डेनमार्क और यूरोपीय देशों ने साफ तौर पर कहा है कि ग्रीनलैंड अमेरिका को नहीं सौंपा जा सकता. फ्रांस, जर्मनी समेत कई यूरोपीय देशों ने ग्रीनलैंड की सुरक्षा के लिए वहां अपनी सेनाएं भी भेजी हैं. यूरोपीय नेताओं का कहना है कि पूरा यूरोप ग्रीनलैंड के साथ खड़ा है. डेनमार्क पहले ही ट्रंप के ग्रीनलैंड खरीदने या नियंत्रण में लेने के प्रस्ताव को खारिज कर चुका है और कह चुका है कि “ग्रीनलैंड बिकाऊ नहीं है.”

ग्रीनलैंड क्यों कब्जाना चाहता है अमेरिका?

अमेरिकी विशेषज्ञों के अनुसार ग्रीनलैंड का सामरिक महत्व बहुत ज्यादा है, क्योंकि वहां अमेरिका का थुले एयर बेस मौजूद है. जलवायु परिवर्तन के कारण आर्कटिक में नए समुद्री रास्ते और प्राकृतिक संसाधन खुल रहे हैं, जिससे ग्रीनलैंड की अहमियत और बढ़ गई है. ट्रंप की इस नई टैरिफ धमकी से अमेरिका और यूरोप के रिश्तों में तनाव बढ़ सकता है. साथ ही इसका असर वैश्विक व्यापार पर भी पड़ने की आशंका जताई जा रही है. यह बयान ट्रंप के दूसरे कार्यकाल की शुरुआत में आया है, जो उनकी “अमेरिका फर्स्ट” नीति को और सख्त बनाने का संकेत देता है.

यह भी पढ़ें- “ट्रंप ग्रीनलैंड को कब्जाना चाहते हैं, लेकिन..’ रूबियो से मुलाकात के बाद बोले डेनमार्क के विदेश मंत्री

World News Donald Trump USA News Greenland
Advertisment