कनाडा में भारतीय छात्रा तान्या त्यागी की मौत पर सस्पेंस बरकरार, कैलगरी यूनिवर्सिटी में कर रही थी पढ़ाई

Indian Student Death: कनाडा में एक भारतीय छात्रा की मौत की खबर है. बताया जा रहा है कि कैलगरी विश्वविद्यालय में पढ़ने वाली भारतीय छात्रा तान्या त्यागी की बीते दिन मौत हो गई. हालांकि छात्रा की मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई इसके बारे में कुछ पता नहीं चला है.

Indian Student Death: कनाडा में एक भारतीय छात्रा की मौत की खबर है. बताया जा रहा है कि कैलगरी विश्वविद्यालय में पढ़ने वाली भारतीय छात्रा तान्या त्यागी की बीते दिन मौत हो गई. हालांकि छात्रा की मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई इसके बारे में कुछ पता नहीं चला है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Indian Student Tanya Tyagi

कनाडा में भारतीय छात्रा की मौत Photograph: (Social Media)

Indian Student Death: कनाडा में एक भारतीय छात्रा की बीते दिनों मौत हो गई. तान्या त्यागी नाम की इस छात्रा की मौत पर अभी तक सस्पेंस बरकरार है. छात्रा की मौत की वजह सामने नहीं आई है. तान्या त्यागी कनाडा की कैलगरी यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रही थीं. राजधानी वैंकूवर स्थित कॉन्सुलेट जनरल ऑफ इंडिया ने गुरुवार को छात्रा की मौत की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि वह भारतीय छात्रा तान्या त्यागी की अचानक हुई मौत से दुखी हैं. फिलहाल वाणिज्य दूतावास अधिकारियों के संपर्क में है, पीड़ित परिवार को सभी जरूरी मदद कर रहा है. हालांकि अभी तक इस बात का पता नहीं चला है कि भारतीय छात्रा की मौत कैसे और किन हालातों में हुई.

Advertisment

भारतीय कॉन्सुलेट ने किया पोस्ट

भारतीय कॉन्सुलेट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने लिखा, "हम कैलगरी विश्वविद्यालय की भारतीय छात्रा तान्या त्यागी के अचानक हुए निधन से दुखी हैं. वाणिज्य दूतावास अधिकारियों के संपर्क में है और शोक में डूबे परिवार को सभी जरूरी सहायता उपलब्ध कराएगा. हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ित परिवार के साथ हैं."

कनाडाई अधिकारियों ने नहीं दी अभी तक आधिकारिक जानकारी

वहीं भारतीय छात्रा तान्या त्यागी की मौत को लेकर कनाडाई अधिकारियों ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. जिसके चलते छात्रा की मौत के कारणों का अभी तक सटीक पता नहीं चला है. इस बीच, एक्स पर प्रसारित एक असत्यापित पोस्ट में पीएमओ को टैग कर दावा किया गया है कि भारतीय छात्रा तान्या को घातक दिल का दौरा पड़ा था. जिसके चलते उसकी मौत हो गई. इस पोस्ट में पीएमओ से मदद की अपील की गई और बताया गया कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली की छात्रा तान्या त्यागी पढ़ाई के लिए कनाडा गई थी. 17 जून, 2025 को दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई. छात्रा के परिवार ने पीएम मोदी से उसके शव को वापस लाने में मदद की अपील की है.

मार्च में भारतीय छात्रा हुई थी लापता

बता दें कि इससे पहले सुदीक्षा कोंकणी नाम की एक भारतवंशी छात्रा का भी ऐसा ही मामला सामने आया था. दरअसल, इस साल की शुरुआत में, 20 वर्षीय भारतीय छात्रा सुदीक्षा कोंकणी डोमिनिकन गणराज्य में छुट्टियां मनाते समय लापता हो गई थी. वह अमेरिका की स्थायी निवासी थीं और पिट्सबर्ग विश्वविद्यालय में पढ़ती थीं. उन्हें आखिरी बार 6 मार्च को ला अल्टाग्रासिया प्रांत में रिउ पुंटा काना होटल के पास एक समुद्र तट पर देखा गया था. सुदीक्षा कोंकणी का अभी तक कहीं कुछ पता नहीं चला है.

ये भी पढ़ें: Monsoon Update: दिल्ली पहुंचने वाला है मानसून, यूपी-पंजाब सहित इन राज्यों में होगी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

ये भी पढ़ें: PM Modi: आज बिहार के सिवान जाएंगे पीएम मोदी, पहले लोकोमोटिव को दिखाएंगे हरी झंडी, राज्य को देंगे 6 हजार करोड़ की सौगात

world news in hindi Canada indian student death Indian student indian student dies Calgary University
      
Advertisment