/newsnation/media/media_files/2025/06/20/monsoon-2025-update-2025-06-20-07-33-41.jpg)
देश के कई राज्यों में बारिश की चेतावनी Photograph: (Social Media)
Monsoon Update: मानसून की एंट्री के साथ ही देश के कई राज्यों में जमकर बारिश हो रही है. बीते दो दिनों में मानसून ने देश के कई राज्यों में दस्तक दी है. अब राजधानी दिल्ली में मानसून पहुंचने वाला है. मौसम विभाग की मानें तो अगले दो से तीन दिनों के भीतर राष्ट्रीय राजधानी में भी मानसून की एंट्री हो जाएंगी. उसके बाद यहां भी बारिश का सिलसिला शुरू हो जाएगा. उधर पंजाब और हरियाणा में भी इस दौरान मानसून के पहुंचने की संभावना है. उधर बिहार में मानसून के प्रवेश के साथ ही जमकर बारिश हो रही है. जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है. वहीं यूपी में आसमानी बिजली गिरने से दर्जनभर लोगों की मौत हुई है.
इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बदरा
इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने देश के कई राज्यों में बारिश का अनुमान लगाया है. यूपी में भी मौसम में बदलाव देखने को मिला है. जिसके चलते लखनऊ एयरपोर्ट पर आठ उड़ानें प्रभावित हुई है. मौसम विभाग की मानें तो 20 से 25 जून के बीच दिल्ली, यूपी, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश के अलावा जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, पूर्वी राजस्थान समेत देश के उत्तर-पश्चिम इलाकों में बारिश होने की संभावना है.
रविवार तक दिल्ली पहुंच सकता है मानसून
मौसम विभाग की मानें तो राजधानी दिल्ली में मानसून की एंट्री रविवार यानी 22 जून तक हो सकती है. उधर पूर्वी यूपी और मध्य क्षेत्र में बीते कई दिनों से जमकर बारिश हो रही है. इसके साथ ही विभाग ने पूर्वी यूपी के सोनभद्र, चंदौली, मिर्जापुर, प्रयागराज, देवरिया, गोरखपुर और उसके आसपास के जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. आईएमडी की मानें तो इस दौरान 40-50 किमी प्रति घंटा की तेज हवाएं भी चल सकती हैं.
बारिश के चलते झारखंड में स्कूल बंद
उधर झारखंड के भी ज्यादातर हिस्सों में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन भी जमकर बारिश हुई. भारी बारिश के चलते राज्य के 12वीं क्लास तक के स्कूलों को अगले तीन दिनों के लिए बंद करने का आदेश दिया गया है. जबकि बारिश के चलते राज्य के अलग-अलग इलाकों में 10 लोगों की जान गई है. साथ ही आधा दर्जन से अधिक पुल-पुलिया और डायवर्सन पानी के तेज बहाव के साथ बह गए हैं. भारी बारिश के चलते जमशेदपुर और चक्रधरपुर में रेल ट्रैक पर पानी भर गया है. जिसके चलते कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. भारी बारिश की वजह से रांची एयरपोर्ट पर कई उड़ानें प्रभावित हुई हैं.
ये भी पढ़ें: Israel-Iran टकराव के बीच सीक्रेट टॉक्स, आखिर क्या हो रही बातचीत?