PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को एक बार फिर से बिहार के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह सीवान में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. साथ ही पहले लोकोमोटिव को हरी झंडी दिखाएंगे, जिसे सारण के मरहोरा में लोकोमोटिव फैक्ट्री से अफ्रीकी देश गिनी को निर्यात किया जाएगा. बता दें कि सारण के मरहोरा में लोकोमोटिव फैक्ट्री, मेक इन इंडिया पहल के तहत अमेरिकी कंपनी वैबटेक की जीई ट्रांसपोर्टेशन और भारतीय रेलवे के बीच भारत की पहली सार्वजनिक-निजी भागीदारी परियोजना है. बिहार के मरहोरा कारखाने में निर्मित 150 मेड इन इंडिया लोकोमोटिव गिनी को निर्यात किए जाएंगे.
बिहार को देंगे 6 हजार करोड़ की सौगात
बता दें कि बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में पीएम मोदी बिहार को कई विकास योजनाओं की सौगात दे रहे हैं. शुक्रवार (20 जून) को पीएम मोदी बिहार के सिवान में होंगे. जहां वह 6 हजार करोड़ रुपये की लागत वाली कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. जिनमे 5,736 करोड़ की 22 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया जाएगा. इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी आवास योजना (शहरी) के तहत 56,666 लाभार्थियों के बैंक खातों में पहली किस्त भेजेंगे.
इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी 6,684 गरीबों को मकान की चाबी सौंपेंगे और उन्हें गृह प्रवेश कराएंगे. जबकि पाटलिपुत्र- गोरखपुर के बीच नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. साथ ही वैशाली से देवरिया के बीच नई रेल लाइन का भी पीएम मोदी शुक्रवार को उद्घाटन करेंगे.
एक महीने के भीतर दूसरी बार बिहार जाएंगे पीएम मोदी
बता दें कि बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. जिसे देखते हुए पीएम मोदी का ये दौरा काफी अहम माना जा रहा है. पिछले एक महीने के भीतर पीएम मोदी दूसरी बार बिहार आ रहे हैं. इससे पहले 29 मई को पीएम मोदी राजधानी पटना पहुंचे थे. जहां उन्होंने एक रोड शो किया और एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया था. इसके बाद 30 मई को पीएम मोदी ने रोहतास जिले के बिक्रमगंज में एक जनसभा को भी संबोधित किया. साथ ही करीब 47,500 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.
जसौली में जनसभा को करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर करीब 12 बजे सिवान जिले के जसौली पहुंचेंगे. जहां वह एक जनसभा को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार भी उपस्थित रहेंगे. सिवान आने से पहले पीएम मोदी विशेष विमान से यूपी के कुशीनगर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. जहां से वह हेलिकॉप्टर द्वारा जसौली जाएंगे. कार्यक्रम के बाद वह कुशीनगर वापस आएंगे और उसके बाद दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
ये भी पढ़ें: Air India Flight Crash: एयर इंडिया हादसे में इंजन फेल होने का दावा गलत! सीईओ ने बताई वजह
ये भी पढ़ें: Israel-Iran टकराव के बीच सीक्रेट टॉक्स, आखिर क्या हो रही बातचीत?