/newsnation/media/media_files/2025/09/24/india-in-unhrc-2025-09-24-09-43-02.jpg)
भारत ने UNHRC में पाकिस्तान को लताड़ा Photograph: (X@airnewsalerts)
India in UNHRC: भारत ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) में पाकिस्तान को जमकर लताड़ा. दरअसल, संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के 60वें सत्र के दौरान जिनेवा में भारत के स्थायी मिशन के काउंसलर क्षितिज त्यागी ने पाकिस्तान को खैबर पख्तूनख्वा में अपने ही लोगों पर बमबारी करने की जमकर आलोचना की. इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान को भारत की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश करने के बजाय उसे खाली कर देने की बात कही. भारत ने कहा कि पाकिस्तान को अपनी अर्थव्यवस्था को बचाने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए, जो अब वेंटिलेटर पर है.
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में क्या बोला भारत
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में भारत ने पिछले दिनों खैबर पख्तूनख्वा में पाकिस्तानी सेना द्वारा किए गए हवाई हमलों की आलोचना की. इस हमले में कम से कम 30 लगोों की जान गई थी. इसके साथ ही भारत ने पाकिस्तान पर 'भारत के खिलाफ निराधार और भड़काऊ बयानों' के साथ मंच का दुरुपयोग करने का भी आरोप लगाया. यूएनएचआरसी के 60वें सत्र में बोलते हुए, जिनेवा में भारत के स्थायी मिशन के काउंसलर क्षितिज त्यागी ने कहा कि पाकिस्तान को "वेंटिलेटर पर निर्भर अर्थव्यवस्था, सैन्य प्रभुत्व से दबाई गई राजनीति और उत्पीड़न से दागदार मानवाधिकार रिकॉर्ड को बचाने पर ध्यान देने की जरूरत है."
India has strongly criticised Pakistan at #UNHumanRightsCouncil for misusing the forum with baseless and provocative statements against India.
— All India Radio News (@airnewsalerts) September 24, 2025
Speaking at the 60th Session of UN Human Rights Council, Counsellor, Permanent Mission of India in Geneva, Kshitij Tyagi, says that… pic.twitter.com/sKuEZm8PnL
त्यागी ने आगे कहा कि, "हमारे क्षेत्र पर लालच करने के बजाय, उनके लिए बेहतर होगा कि वे अपने अवैध कब्जे वाले भारतीय क्षेत्र को खाली कर दें और वेंटिलेटर पर आई अपनी अर्थव्यवस्था, सैन्य प्रभुत्व से दबाई गई राजनीति और उत्पीड़न से दागदार मानवाधिकार रिकॉर्ड को बचाने पर ध्यान दें. शायद तब जब उन्हें आतंकवाद का निर्यात करने, संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित आतंकवादियों को पनाह देने और अपने ही लोगों पर बमबारी करने से फुर्सत मिले." उन्होंने जोर देकर कहा कि, मानवाधिकार परिषद को "सार्वभौमिक, वस्तुनिष्ठ और गैर-चयनात्मक" बने रहना चाहिए, और विभाजन के बजाय एकता और रचनात्मक जुड़ाव को बढ़ावा देने के लिए सामूहिक प्रयास करना चाहिए.
पाकिस्तानी वायुसेना के हमले में 30 लोगों की गई थी जान
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोमवार को खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में पाकिस्तानी वायुसेना द्वारा किए गए हवाई हमलों में महिलाओं और बच्चों सहित कम से कम 30 लोग मारे गए थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, लड़ाकू विमानों ने तड़के करीब 2 बजे तिराह घाटी के मत्रे दारा गांव पर तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के आतंकवादियों को निशाना बनाकर कम से कम आठ LS-6 बम गिराए थे. पुलिस सूत्रों ने संकेत दिया है कि पाकिस्तानी तालिबान लड़ाकों ने एक परिसर में विस्फोटक जमा कर रखे थे, जो हमले के दौरान फट गए.
ये भी पढ़ें: IND vs BAN Head to Head: क्या भारत को टक्कर दे पाएगा बांग्लादेश, हेड टू हेड रिकॉर्ड ने की तस्वीर साफ
ये भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान की मदद के बाद तुर्किए ने UNGA में अलापा कश्मीर राग, जानें क्या बोले एर्दोगन