/newsnation/media/media_files/2025/08/20/randhir-jaiswal-2025-08-20-23-24-10.jpg)
रणधीर जयसवाल Photograph: (X)
भारत ने बुधवार को बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के उस आरोप को सख्ती से खारिज कर दिया जिसमें दावा किया गया था कि भारत की जमीन से बांग्लादेश विरोधी गतिविधियां चलाई जा रही हैं.
निराधार और भ्रामक है ये बयान
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने स्पष्ट कहा कि भारत को ऐसी किसी भी गतिविधि की जानकारी नहीं है और न ही भारत किसी देश के खिलाफ अपनी जमीन से राजनीतिक गतिविधियों की अनुमति देता है. जायसवाल ने कहा, “बांग्लादेश की ओर से जारी बयान निराधार और भ्रामक है.”
Our response to media queries on the Press Statement issued by the Interim Government of Bangladesh⬇️
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) August 20, 2025
🔗 https://t.co/XDLTjDUBuHpic.twitter.com/UvT2MgwN20
बंग्लादेश ने क्या लगाया आरोप?
दरअसल, ढाका ने आरोप लगाया था कि भारत में बांग्लादेश की सत्ताधारी पार्टी आवामी लीग के दफ्तर चल रहे हैं, खासतौर पर दिल्ली और कोलकाता में. बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने यह भी कहा कि भागे हुए नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा भारत में कोई भी राजनीतिक कैंपेन चलाना बांग्लादेश के लोगों और उसकी संप्रभुता के खिलाफ है.
भारत ने साफ किया है कि उसकी नीति पड़ोसी देशों के खिलाफ किसी भी तरह की राजनीतिक गतिविधियों की इजाजत नहीं देती और बांग्लादेश को इस तरह के निराधार आरोप लगाने से बचना चाहिए.
ये भी पढ़ें- अब थम जाएगा रूस-यूक्रेन युद्ध, राष्ट्रपति पुतिन ज़ेलेंस्की से मिलने के लिए हुए राजी
पिछले साल से ही स्थिती है खराब
बता दें कि बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना, जो अवामी लीग की अध्यक्ष भी हैं, वर्तमान में भारत में निर्वासन की जिंदगी बिता रही हैं. पिछले साल छात्र आंदोलनों के दौरान उनकी सरकार को इस्लामपंथी समूहों ने निशाना बनाया था, जिसके बाद हालात बिगड़ गए और उन्हें पद छोड़ना पड़ा.
ये भी पढ़ें- प्रेसिडेंट पुतिन को क्यों चाहिए डोनबास, क्या राष्ट्रपति जेलेंस्की दे पाएंगे ये इलाका?
ये भी पढ़ें- टैरिफ टेंशन के बीच रुस ने किया बड़ा ऐलान, अब भारत को 5% डिस्काउंट पर मिलेगा कच्चा तेल