अब थम जाएगा रूस-यूक्रेन युद्ध, राष्ट्रपति पुतिन ज़ेलेंस्की से मिलने के लिए हुए राजी

अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने रूस और यूक्रेन के बारे में अहम जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति पुतिन ज़ेलेंस्की के साथ बैठक के लिए सहमत हो गए हैं. ट्रंप की कोशिश है कि दोनों नेता आमने-सामने बैठकर मुद्दों को सलटाए.

अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने रूस और यूक्रेन के बारे में अहम जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति पुतिन ज़ेलेंस्की के साथ बैठक के लिए सहमत हो गए हैं. ट्रंप की कोशिश है कि दोनों नेता आमने-सामने बैठकर मुद्दों को सलटाए.

author-image
Ravi Prashant
New Update
Russia-Ukraine war will stop

रूस यूक्रेन युद्ध Photograph: (NN)

अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से मिलने के लिए तैयार हो गए हैं.  यह बात उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को खुद बताई है. तीन साल से ज्यादा समय से चल रही इस जंग के बीच पुतिन का जेलेंस्की से मिलने का इशारा बड़ी बात माना जा रहा है. साथ ही ऐसे भी कयास लगाए जा रहे हैं कि पुतिन भी शांति चाहते हैं. 

एक मीटिंग में दोस्त बन जाएं? 

Advertisment

रुबियो ने कहा कि अब तक यह जंग बस खून-खराबे और तबाही तक ही सीमित रही थी, लेकिन अब बातचीत की संभावना बन रही है. उन्होंने साफ कहा कि जरूरी नहीं है कि पुतिन और जेलेंस्की एक मीटिंग में दोस्त बन जाएं या तुरंत शांति समझौता कर लें, लेकिन शुरुआत होना ही मायने रखता है. 

ट्रंप के साथ बैठेंगे दोनों नेता? 

रुबियो ने बताया कि फिलहाल कोशिशें चल रही हैं कि पुतिन और जेलेंस्की आमने-सामने बैठें. अगर यह मीटिंग सफल रहती है, तो फिर ट्रंप भी इसमें शामिल होंगे और एक ट्राइलेट्रल मीटिंग यानी तीन देशों के बीच बातचीत होगी. इसी में शांति समझौते को फाइनल करने की उम्मीद है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अभी उस मुकाम तक पहुंचने में समय लगेगा. 

शांति के लिए समझौता करना पड़ेगा

रुबियो ने आगे कहा कि यह सोचना गलत होगा कि कोई एक पक्ष 100% अपनी शर्तें मनवा लेगा. शांति के लिए दोनों को समझौता करना होगा. उनके मुताबिक, अगर कोई एक पक्ष पूरी तरह जीतता है तो इसका मतलब दूसरे की सरेंडर होगी, और ऐसा समाधान लंबे समय तक टिक नहीं पाएगा. 

ट्रंप ने पुतिन से बात की

दूसरी तरफ, ट्रंप ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म “ट्रुथ सोशल” पर लिखा कि उन्होंने पुतिन से बात की है और पुतिन-जेलेंस्की की मीटिंग की तैयारी शुरू हो चुकी है. उन्होंने यह भी कहा कि इस मुलाकात के बाद वह खुद पुतिन और जेलेंस्की के साथ बैठेंगे ताकि बातचीत को अंतिम रूप दिया जा सके.

यूरोपीय देश देंगे सुरक्षा

ट्रंप ने एक और अहम बात कही. उनके मुताबिक, पुतिन पश्चिमी देशों द्वारा यूक्रेन को सुरक्षा गारंटी देने के लिए तैयार हो गए हैं. हालांकि उन्होंने यह साफ कर दिया कि नाटो (NATO) में यूक्रेन की सदस्यता पर रूस अब भी सख्त विरोध करता है.

ये भी पढ़ें- रूस की फैक्ट्री में बड़ा धमाका, 20 लोगों की मौत, सैकड़ों घायल

Latest World News world news in hindi president-donald-trump Vladimir Putin President Vladimir Putin Volodymyr Zelensky russia ukrain war russia ukrain war news hindi Russia World News President Volodymyr Zelensky World News Hindi Latest World News In Hindi marco rubio
Advertisment