'उनके साथ कुछ गलत हुआ, जिसे सुधारा नहीं जा सकता', इमरान खान के बेटों ने पिता को लेकर कही भावुक कर देने वाली बात

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की हिरासत में हत्या को लेकर पिछले सप्ताह खूब अफवाहें उड़ी, लेकिन अभी तक उनकी सेहत को लेकर किसी प्रकार का बयान सामने नहीं आया है. इस बीच उनके दोनों बेटों को पिता के साथ कुछ अनहोनी का डर सता रहा है.

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की हिरासत में हत्या को लेकर पिछले सप्ताह खूब अफवाहें उड़ी, लेकिन अभी तक उनकी सेहत को लेकर किसी प्रकार का बयान सामने नहीं आया है. इस बीच उनके दोनों बेटों को पिता के साथ कुछ अनहोनी का डर सता रहा है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Imran Khan murder in jain

इमरान खान को लेकर बेटों को सता रहा अनहोनी का डर Photograph: (Social Media)

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को लेकर पिछले सप्ताह अफवाह उड़ी कि जेल में उनकी हत्या कर दी गई है. इन अफवाहों के बीच इमरान खान के दोनों बेटों ने पिता के साथ किसी प्रकार की अनहोनी की आशंका जताई है. पूर्व पीएम इमरान खान के बेटों को डर है कि उनके पिता के साथ कुछ गलत हुआ है और उन्हें इसके बारे में कुछ भी बताया नहीं जा रहा है. बता दें कि इमरान खान फिलहाल रावलपिंडी की आदियाला जेल में बंद हैं. पिछले डेढ़ महीने से उनके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

Advertisment

बताया जा रहा है कि उनके परिवार को भी उनसे मुलाकात नहीं करने दी जा रही. ऐसे में इमरान खान के बेटों कासिम और सुलेमान ने आशंका जताई है कि अधिकारी कुछ ऐसा छिपा रहे हैं, जिसे ठीक नहीं किया जा सकता. इमरान के बेटों ने अपने पिता को लेकर ये आशंका तब जाहिर की है जब कुछ ही दिनों पहले उनकी हत्या की अफवाह उड़ी थी. अफगान सोशल मीडिया से इमरान खान की हत्या का दावा किया था.

परिवार का भी नहीं इमरान खान से संपर्क

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, इमरान खान के बेटों का कहना है कि, अधिकारी उनकी हालत के बारे में कुछ ऐसा छिपा रहे हैं जिसे ठीक नहीं किया जा सकता. बताया जा रहा है कि करीब एक महीना बीत जाने के बाद भी इमरान खान के जिंदा होने का कोई प्रमाण नहीं दिया गया. इमरान खान के बेटों का कहना है कि हर सप्ताह बैठक वाले कोर्ट के आदेश के बावजूद परिवार का उनसे कोई सीधा या आधिकारिक संपर्क नहीं हुआ है.

वहीं इमरान खान की पूर्व पत्नी और कासिम व सुलेमान की मां, जेमिमा गोल्डस्मिथ ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने दावा किया कि उन्हें भी इमरान खान से फोन पर बात करने की इजाजत नहीं है. बल्कि किसी को भी अनुमति नहीं दी गई है.

इमरान के बेटे कासिम ने किया पोस्ट

इससे पहले इमरान खान के बेटे कासिम खान ने एक्स पर एक पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने लिखा, "मेरे पिता 845 दिनों से गिरफ़्तार हैं. पिछले छह हफ़्तों से, उन्हें बिना किसी पारदर्शिता के एकांत कारावास में रखा गया है. उनकी बहनों को हर मुलाक़ात से वंचित रखा गया है, जबकि अदालत के स्पष्ट आदेश के बावजूद उन्हें मिलने की इजाज़त है. कोई फ़ोन कॉल नहीं हुई, कोई मुलाक़ात नहीं हुई और उनके जीवित होने का कोई सबूत नहीं मिला. मेरा और मेरे भाई का अपने पिता से कोई संपर्क नहीं हो पाया है."

ये भी पढ़ें: क्या अदियाला जेल को तोड़ देंगे इमरान खान के समर्थक? मुनीर का प्लान होगा बेनकाब, आवाम का गुस्सा फूटा

कासिम ने आगे कहा कि, "यह पूरी तरह से ब्लैकआउट कोई सुरक्षा प्रोटोकॉल नहीं है. यह उनकी हालत छिपाने और हमारे परिवार को यह जानने से रोकने की एक जानबूझकर की गई कोशिश है कि वे सुरक्षित हैं या नहीं. यह स्पष्ट कर दें: मेरे पिता की सुरक्षा और इस अमानवीय अलगाव के हर परिणाम के लिए पाकिस्तानी सरकार और उसके संचालक कानूनी, नैतिक और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पूरी तरह से जवाबदेह होंगे."

उन्होंने कहा कि, "मैं अंतरराष्ट्रीय समुदाय, वैश्विक मानवाधिकार संगठनों और हर लोकतांत्रिक आवाज़ से तत्काल हस्तक्षेप करने का अनुरोध करता हूं. जीवन का प्रमाण मांगें, अदालत के आदेश के अनुसार पहुंच सुनिश्चित करें, इस अमानवीय अलगाव को समाप्त करें और पाकिस्तान के सबसे लोकप्रिय राजनीतिक नेता की रिहाई की मांग करें, जिन्हें सिर्फ़ राजनीतिक कारणों से हिरासत में रखा गया है."

ये भी पढ़ें: Pakistan: 47 दिन से Imran Khan की कोई खबर नहीं, बेटों ने बताया 'पूर्ण ब्लैकआउट'

imran-khan
Advertisment