पाकिस्तान में इमरान खान की मौत की खबरों को लेकर बवाल मचा हुआ है. अब समर्थकों ने अदियाला जेल की ओर कूच करने का ऐलान किया है. इमरान के बेटे कासिम ने पिता के जिंदा होने के सबूत देने की मांग की है.
पाकिस्तान में इमरान खान को लेकर बवाल मचा हुआ है. अब इमरान के समर्थक अदियाला जेल की ओर कूच करने वाले हैं. जेल को तोड़ा जा सकता है. पीटीआई समर्थकों की अदियाला कूच से सेना प्रमुख असीम मुनीर टेंशन में है.अदियाला जेल के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. जिस तरह से इमरान खान की मौत को लेकर खबरें उड़ी हैं और बीते कई वक्त से लोगों को मिलने नहीं दिया जा रहा है. इससे पीटीआई समर्थकों में गुस्सा है. वे सड़कों पर उतर आए हैं.
अदियाला जेल कूच करेंगे
उनकी बहनें भी प्रदर्शन में शामिल हैं. बहनों का कहना है कि उन्हें बाल पकड़कर मारा गया है. आखिर क्यों नहीं इमरान खान को लेकर पाकिस्तान सरकार कुछ बता रही है? क्या वाकई कुछ ऐसा है जिस तरह का आरोप उनकी बहनें या पीटीआई समर्थक लगा रखे हैं? अगर ऐसा नहीं है तो फिर सामने आके क्यों नहीं कोई बयान दिया जा रहा है या क्यों नहीं इमरान खान से मुलाकात करने दी जा रही. यहां पर इमरान खान के बेटे कासिम खान ने कहा कि अगर उनके पिता जिंदा है तो सबूत दिया जाए. उसके बाद यह माना जा रहा है कि कल यानि मंगलवार को पीटीआई के जो समर्थक हैं वह अदियाला जेल कूच करेंगे.
डेथ सेल में इमरान
इमरान खान समर्थकों ने ऑपरेशन 2 दिसंबर का ऐलान कर दिया है. इस ऐलान के पीछे है इमरान खान की हालत जानने की ज़िद है. आवाम का टूटता सब्र है. डेथ सेल में इमरान. मुनीर का प्लान बेनकाब होने वाला है. दरअसल, पाकिस्तान में इमरान खान को लेकर कई खबरें सामने आई हैं. इसमें दावा किया गया है कि उनका मर्डर कर दिया गया है. यह खबरें अफगानी मीडिया की ओर से सामने आई हैं. अब यहां पर इमरान खान के समर्थकों में आक्रोश है. उनका कहना है कि अगर इमरान जिंदा हैं तो उन्हें सामने लेकर आना चाहिए, नहीं तो वे जेल को तोड़ देंगे.
ये भी पढ़ें:खैबर पख्तूनख्वा में ये सख्त कदम उठाने जा रही शहबाज सरकार, इमरान खान की पार्टी पर पड़ेगा ये बड़ा असर
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us