/newsnation/media/media_files/2025/12/01/imran-khan-sons-2025-12-01-23-45-42.jpg)
Imran khan sons
Pakistan Politics: पाकिस्तान में जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान इन दिनों चर्चा में हैं, लेकिन उनकी सेहत और हालात को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आ रही. इसपर उनके बेटे कासिम और सुलेमान का कहना है कि सरकार कुछ ऐसा छिपा रही है, जिसकी भरपाई संभव नहीं. रावलपिंडी की आदियाला जेल में उन्हें बंद हुए 47 दिन से ज्यादा हो चुके हैं, पर परिवार को उनकी स्थिति का कोई अपडेट नहीं मिला है.
बेटे कासिम ने बताया पूर्ण ब्लैकआउट
कासिम के मुताबिक, इमरान खान को जेल के 'डेथ सेल' में रखा गया है. कोर्ट के स्पष्ट आदेश के बावजूद उनकी बहनों को भी मुलाकात की अनुमति नहीं दी गई. न फोन कॉल, न कोई संदेश, परिवार को इस बात का सबूत भी नहीं दिया गया कि इमरान जिंदा हैं. कासिम ने इसे 'पूर्ण ब्लैकआउट' बताते हुए कहा कि ऐसा लगता है मानो जानबूझकर सब कुछ छिपाया जा रहा है.
नहीं मिला जिंदा साबित करने वाला कोई प्रमाण
इमरान खान की मौत की अफवाहें भी फैलने लगी हैं, लेकिन सेना प्रमुख आसिम मुनीर के प्रभाव वाली सरकार की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल रही. बताया गया कि तीन हफ्तों से उन्हें जिंदा साबित करने वाला एक भी प्रमाण सार्वजनिक नहीं हुआ. कोर्ट ने हफ्ते में एक बार मुलाकात की इजाजत दी थी, लेकिन जेल प्रशासन ने उसे भी लागू नहीं किया. कासिम का कहना है कि परिवार का उनसे सीधा संपर्क पूरी तरह बंद है और उन्हें शिफ्ट करने की भी चर्चाएं हैं.
इमरान के बेटों ने कहा कि इस वक्त उन्हें अपने पिता की वास्तविक हालत का अपडेट देने वाला कोई भरोसेमंद नहीं मिला. यह अनिश्चितता उनके लिए मानसिक यातना बन चुकी है. कासिम ने बताया कि उनके पिता को 845 दिनों से हिरासत में रखा गया है और पिछले छह हफ्तों से उन्हें अलग-थलग 'डेथ सेल' में रखा गया है.
इमरान की पूर्व पत्नी जेमा गोल्डस्मिथ ने भी सोशल मीडिया पर नाराजगी जताई, कहा कि उन्हें फोन पर बात करने तक की अनुमति नहीं मिली है. परिवार की इस बेबसी ने चिंता और बढ़ा दी है.
5 नवंबर का है आखिरी पोस्ट
इमरान का आखिरी सोशल मीडिया पोस्ट 5 नवंबर को आया था, जिसमें उन्होंने अपनी हाल की समस्याओं का सीधा आरोप सेना प्रमुख आसिम मुनीर पर लगाया था. उन्होंने कहा था कि मुनीर ने देश में कानून की जगह 'आसिम लॉ' थोप दिया है और उन पर तथा उनकी पत्नी बुशरा बीबी पर अत्याचार किया जा रहा है.
इमरान खान को अगस्त 2023 में भ्रष्टाचार के मामलों में सजा के बाद जेल भेजा गया था. उनकी पार्टी पीटीआई का आरोप है कि यह सब राजनीतिक साजिश के तहत हुआ. अब जानकारी का अभाव, परिवार से दूरी और मौत की अफवाहों ने पूरे मामले को बेहद गंभीर बना दिया है.
यह भी पढ़ें: Imran Khan Sister EXCLUSIVE: 'Pakistan में सरकार ही सबकुछ', इंटरव्यू में बोलीं नोरीन नियाजी, देखिए
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us