Imran Khan Sister EXCLUSIVE: 'Pakistan में सरकार ही सबकुछ', इंटरव्यू में बोलीं नोरीन नियाजी, देखिए

Imran Khan Sister EXCLUSIVE: नोरीन के अनुसार जेल अधिकारी भी कहते हैं कि वे मजबूर हैं, क्योंकि जेल में एक “कर्नल” बैठता है जो सारे फैसले लेता है और पुलिसकर्मी उसके खिलाफ कुछ नहीं कर सकते.

author-image
Yashodhan Sharma
New Update

Imran Khan Sister EXCLUSIVE: नोरीन के अनुसार जेल अधिकारी भी कहते हैं कि वे मजबूर हैं, क्योंकि जेल में एक “कर्नल” बैठता है जो सारे फैसले लेता है और पुलिसकर्मी उसके खिलाफ कुछ नहीं कर सकते.

Imran Khan Sister EXCLUSIVE: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की जेल स्थिति को लेकर लगातार विवाद बढ़ता जा रहा है. उनकी बहन नोरीन खान ने न्यूज नेशन से बातचीत में कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने साफ कहा कि इमरान खान बिल्कुल जिंदा हैं, स्वस्थ हैं और उनकी बीमारी को लेकर फैलाई जा रही अफवाहें पूरी तरह मनगढ़ंत हैं.

Advertisment

नोरीन के मुताबिक पाकिस्तान की संसद में यह दावा किया गया कि इमरान खान को जेल में बेहतर सुविधाएं मिल रही हैं जैसे कि पर्सनल शेफ, टीवी, अखबार और फाइव स्टार स्तर की सुविधाएं. लेकिन नोरीन ने इन बातों को झूठ बताया. उनका कहना है कि असलियत इसके बिल्कुल उलट है.

इमरान पिछले कई हफ्तों से आसोलेशन में- नोरीन

नोरीन खान के अनुसार इमरान खान को पिछले कई हफ्तों से आइसोलेशन में रखा गया है, जो जेल मैनुअल के खिलाफ है. उनका आरोप है कि चार दिन से ज्यादा किसी कैदी को अकेले रखना भी कानून का उल्लंघन है, लेकिन इमरान को लंबे समय से अलग-थलग रखा जा रहा है. वह कहती हैं कि कभी बिजली बंद कर दी जाती है, कभी टीवी और अखबार नहीं दिए जाते, यहां तक कि किताबें पढ़ने तक की अनुमति नहीं दी जाती.

नोरीन ने आगे बताया कि परिवार को भी मुलाकात की अनुमति नहीं दी जा रही. इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने मंगलवार और गुरुवार को मुलाकात तय की थी, लेकिन छह हफ्तों से उन्हें भाई से मिलने नहीं दिया गया. नोरीन के अनुसार जेल अधिकारी भी कहते हैं कि वे मजबूर हैं, क्योंकि जेल में एक “कर्नल” बैठता है जो सारे फैसले लेता है और पुलिसकर्मी उसके खिलाफ कुछ नहीं कर सकते.

यह भी पढ़ें: Imran Khan Sister EXCLUSIVE: 'Pakistan में सरकार ही सबकुछ', इंटरव्यू में बोलीं नोरीन नियाजी

pakistan imran-khan
Advertisment