'अगर हथियार नहीं सौंपे तो सख्त कदम उठाएगा अमेरिका', राष्ट्रपति ट्रंप ने हमास को दी कड़ी चेतावनी

Israel-Hamas Ceasefire: गाजा में पिछले दो साल से जारी जंग अब थम गई है. इसी के साथ मध्य पूर्व में शांति लौटने लगी गई. लेकिन हमास ने अभी तक समझौते के तहत अपने हथियार सरेंडर नहीं किए हैं. जिसे लेकर अमेेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने हमास को सख्त चेतावनी दी है.

Israel-Hamas Ceasefire: गाजा में पिछले दो साल से जारी जंग अब थम गई है. इसी के साथ मध्य पूर्व में शांति लौटने लगी गई. लेकिन हमास ने अभी तक समझौते के तहत अपने हथियार सरेंडर नहीं किए हैं. जिसे लेकर अमेेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने हमास को सख्त चेतावनी दी है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Trump on Hamas

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप Photograph: (White House YouTube)

Israel-Hamas Ceasefire: हमास और इजरायल के बीच सीजफायर समझौता के बाद अब गाजा शांति लौटने लगी है. लेकिन अभी तक हमास ने अपने हथियार नहीं सौंपे हैं. ऐसे में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से हमास को कड़ी चेतावनी दी है. राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि शांति समझौते के तहत हमास को अपने हथियार सौंपने होंगे. अगर वह ऐसा नहीं करता तो हम उन्हें जब्त करेंगे और हमास के खिलाफ शख्त कदम उठाएंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि शांति समझौते के तहत हमास ने खुद कहा है कि वह हथियार सौंपेगा, लेकिन अगर वह ये नहीं करता तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. राष्ट्रपति ट्रंप ने ये भी कहा कि हमास को गाजा में बंधक बनाए गए मृत लोगों को भी वापस करना चाहिए.

Advertisment

ट्रंप ने गाजा युद्धविराम को बताया मध्यपूर्व में नई शुरुआत

दरअसल, व्हाइट हाउस में अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर मेली के साथ द्विपक्षीय लंच के दौरान ये बयान दिया. राष्ट्रपति ट्रंप ने गाजा युद्धविराम को मध्यपूर्व में नई शुरुआत बताया. उन्होंने कहा कि, अराजकता, आतंक और विनाश की ताकतें हार गई हैं. इसके साथ ही उन्होंने हमास पर जोर देते हुए कहा कि, वे अपने वादे के प्रति सख्त रहें, अगर उन्होंने हथियार नहीं सौंपने पर अमेरिका कड़ा कदम उठाएगा. ट्रंप ने कहा कि, गाजा को गैर-सैन्यीकृत किया जाना चाहिए और हमास को डिसआर्म करने की जरूरत है.

दो साल बाद गाजा में लौटी शांति

बता दें कि राष्ट्रपति ट्रंप ने इजरायली संसद के समक्ष भी ये बात दोहराई थी कि युद्धविराम सिर्फ संघर्ष का अंत नहीं हैं, बल्कि ये क्षेत्र में एक नया युग शुरू होने का संकेत है. ट्रंप ने कहा कि, यह सिर्फ युद्ध का अंत नहीं है, यह आतंक और मौत के युग का अंत है. उन्होंने कहा कि ये विश्वास, आशा और ईश्वर के युग की शुरुआत है. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि इजरायल ने सैन्य शक्ति के जरिए जितना संभव हो सका वह हासिल कर लिया है और अब यह जीत स्थायी शांति और समृद्धि में बदलनी होगी. इसके साथ ही ट्रंप ने गाजा में कैद से मुक्त हुए बंधकों का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि दो साल की कठिनाई और अंधकार के बाद अब क्षेत्र में शांति लौट आई है.

ये भी पढ़ें: IND vs AUS सीरीज से पहले Team India का स्टार खिलाड़ी चोटिल, टूर्नामेंट के पहले मैच से हुआ बाहर

ये भी पढ़ें: एक और देश में Gen Z आंदोलन ने कर दिया तख्तापलट, राष्ट्रपति देश छोड़कर भागे, सेना ने कमान संभाली

US News in hindi world news in hindi President Trump Israel Hamas Ceasefire Donald Trump
Advertisment