Israel-Hamas: 10 बंधकों को रिहा करने के लिए राजी हुआ हमास, संघर्ष विराम वार्ता में की इस्राइल के रूख की आलोचना

Israel-Hamas: हमास और इस्राइल के बीच सीजफायर के लिए बातचीत चल रही है. हमास 10 नागरिकों की रिहाई के लिए तैयार हो गया है. हालांकि, उसने कई सारी शर्तें रखी हैं.

Israel-Hamas: हमास और इस्राइल के बीच सीजफायर के लिए बातचीत चल रही है. हमास 10 नागरिकों की रिहाई के लिए तैयार हो गया है. हालांकि, उसने कई सारी शर्तें रखी हैं.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Hamas File

Israel-Hamas

Israel-Hamas: इस्राइल और हमास के बीच युद्धविराम के लिए बातचीत जारी है. इस बीच हमास ने समझौते के लिए 10 बंधकों की रिहा करने पर सहमति जताई. हमास ने कहा कि सीजफायर के लिए जारी वार्ता को लेकर इस्राइल ने अड़ियल रुख अपनाया है, जो संघर्ष विराम के लिए बहुत कठिन है. 

Advertisment

हमास ने कहा कि संघर्ष विराम वार्ताओं में बहुत सारी बाधाएं हैं, जिसमें राहत की निरंतरता, गाजा पट्टी से इस्राइली सैनिकों की वापसी और स्थायी संघर्ष विराम के लिए वास्तविक गारंटी. 

Israel-Hamas: इस्राइल ने 24 घंटे में 100 से अधिक ठिकानों पर किया हमला

एक और जहां इस्राइल और हमास के बीच शांति वार्ता हो रही है. तो वहीं दूसरी ओर गाजा पट्टी में इस्राइली सेना ने अपनी गतिविधियों को जारी रखा. उन्होंने 24 घंटे में 100 से अधिक आंतकी ठिकानों पर हवाई हमले के लिए. इस्राइली डिफेंस फोर्सेस यानी आईडीएफ ने बताया कि उत्तरी गाजा के जैतून और शजाया में सैनिकों ने एक रिहाइसी बिल्डिंग में छिपे विस्फोटक और बारूदी सुरंगों को भंडार खोजा है और उन्हें नष्ट कर दिया.   

ये भी पढ़ें- Israel: इस्राइल ने फिर से गाजा पर किया हमला, शरणार्थी शिविर में रह रहे लोगों सहित 72 की मौत

Israel-Hamas: इस्राइल ने हमास के कई ठिकानों को नष्ट किया

मध्य गाजा के दाराज तुफ्का में इस्राइली सैनिकों ने हमास के हथियारों के डिपो पर अटैक किया. दक्षिण में सैनिकों ने आंतकी सेल को खत्म किया. वहीं, रफा के जिनीना में कई सुरंगों के शाफ्ट सहित अन्य बुनियादी ढांचे को खोजा और उसे नष्ट कर दिया.

ये भी पढ़ें- Israel: शांति समझौते के बावजूद इस्राइल का लेबनान पर हवाई हमला, पांच अलग-अलग इलाकों पर बसराए बम

Israel-Hamas: 15 लोग अब भी लापता है

बचावकर्मियों ने बुधवार को लाल सागर से छह चालक दल के सदस्यों को जीवित बाहर निकाला. वहीं 15 लोग अब भी लापता है. दरअसल, हाल ही में हूती विद्रोही संगठनों ने दो जहाजों पर अटैक किया था. जिस वजह से कई लोग समुद्र में डूब गए थे. इटर्निटी सी नाम के कार्गो जहाज पर 25 लोगों में से चार लोगों की मौत हो गई. बुधवार सुबह जहाज समुद्र में डूब गयास हालांकि, इससे पहले बाकी क्रू मेंबर्स जहाज छोड़ चुके थे. सोमवार-मंगलवार को नाव पर हमला पर किया गया था. 

ये भी पढ़ें- Israel-Hamas War: गाजा में हमले रोक सकता है इस्राइल, हमास के चंगुल से बंधकों की रिहाई संभव, जानें कैसे

 

Israel News Israel hamas Hamas News Israel Hamas Ceasefire
      
Advertisment