इस्राइल ने रविवार को लेबनान में हवाई हमला कर दिया. इस्राइल ने लेबनान के दक्षिणी इलाकों को निशाना बनाया. आतंकी समूह हिजबुल्ला के साथ महीनों के संघर्ष को खत्म करने वाले युद्धविराम के लागू होने के बावजूद इस्राइल ने हवाई हमला किया.
यहां-यहां इस्राइल ने बरसाए बम
लेबनान की सरकारी मीडिया ने बताया कि स्थानीय समय के अनुसार, सुबह करीब नौ बजे इस्राइल के लड़ाकू विमान हमारी सीमा में घुसे. उन्होंने नबातियेह प्रांत के एक गांव अंसार के बाहरी इलाके में हमले किए. लड़ाकू विमानों ने कलेलेह और अल-समाइया कस्बों के बीच वाले इलाके पर भी बमबारी की. तायर जिले के मारूब गांव के पास की घाटी पर भी हवाई हमले हुए. इस्राइली लड़ाकू विमानों ने दक्षिणी लेबनान के सैदा जिले में भी हमला किया.
इस्राइल और हिजबुल्ला के बीच समझौता
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस्राइल और लेबनान के बीच युद्ध विराम समझौता 27 नवंबर 2024 से लागू है. हिजबुल्ला और इस्राइल के बीच साल भर से जारी लड़ाई खत्म हो गई है. इस्राइल और हिजबुल्ला के बीच गाजा में युद्ध शुरू होने के बाद से तनाव और बढ़ गए थे. हिजबुल्ला ने लेबनान के सहयोगी हमास के समर्थन में इस्राइल पर हमले किए. इसके बाद इस्राइल ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया. हमलों में आतंकी संगठन को अधिक नुकसान हुआ. बता दें, हमास ने 7 अक्टूबर, 2023 को इस्राइल ताबड़तोड़ 5000 मिसाइल अटैक किए थे, जिसके बाद वहां के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास को खत्म करने की कसम खाई थी.
समझौते के बाद भी इस्राइल का लेबनान के पांच इलाकों पर कब्जा
युद्ध विराम समझौते में तय किया गया था कि 60 दिनों के अंदर इस्राइल लेबनान से वापस हो जाएगा. लेबनान की सेना को लेबनानी-इस्राइली सीमा और दक्षिणी क्षेत्र में तैनात किया जाएगा, जिससे ये सुनिश्चित किया जा सके कि लिटानी नदी के दक्षिण में कोई भी हथियार या फिर आतंकी पनाह न ले सके. 18 फरवरी तक की समय सीमा खत्म होने के बाद भी इस्राइल ने लेबनान के पांच प्रमुख स्थानों पर अपनी उपस्थिति बनाए रखी.
इसलिए हमला करता है इस्राइल
युद्ध विराम समझौते के बाद भी इस्राइल की सेना लेबनान में कभी-कभी हमले कर देती है. इन हमलों के पीछे इस्राइल तर्क देता है कि हिजबुल्ला के खतरे को जड़ से खत्म करने के लिए वे हमला करते हैं.