/newsnation/media/media_files/2025/05/26/zyapNCE1fMXvIaW2eLhH.jpg)
शशि थरूर की पाकिस्तान को सख्त चेतावनी Photograph: (ANI)
Shashi Tharoor: कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व वाला एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल पांच देशों की यात्रा पर है. रविवार को ये दल अमेरिका से गुयाना पहुंचा. जहां कांग्रेस नेता शशि थरूर ने आतंकवाद को लेकर एक बार फिर से पाकिस्तान को सख्त संदेश दिया. थरूर ने कहा कि, भारत अपने नागरिकों की हत्या करने के बाद किसी को भी "छिपकर भागने" की अनुमति नहीं देगा. उन्होंने कहा कि, भारत "दुष्ट हत्यारों को न्याय के कटघरे में लाने" तक ही सीमित नहीं रहेगा, बल्कि आतंकवादियों को वित्तपोषित करने, प्रशिक्षण देने और हथियार मुहैया कराने वालों को भी चुनौती देगा.
पाकिस्तान की आईना दिखाने लिए पहुंचा है दल
बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान को दुनिया के सामने बेनकाब करने के लिए भारत सरकार ने 7 प्रतिनिधिमंडल दुनियाभर के 32 देशों में भेजे हैं. इनमें एक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कांग्रेस सांसद शशि थरूर कर रहे हैं. थरूर ते नेतृत्व वाला दल रविवार को अमेरिका से गुयाना की राजधानी जॉर्जटाउन पहुंचा.
जहां कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि, "हमारा संदेश बहुत स्पष्ट है. हमें आतंकवाद के खिलाफ खड़ा होना है, चाहे वह कहीं भी हो. हमें न केवल दुष्ट हत्यारों को न्याय के कटघरे में लाना है, बल्कि हमें उन लोगों को भी गंभीरता से चुनौती देनी है जो उन्हें वित्तपोषित कर रहे हैं, उन्हें प्रशिक्षित कर रहे हैं, उन्हें सुसज्जित कर रहे हैं, उन्हें उनके बुरे काम करने के लिए निर्देश दे रहे हैं."
#WATCH | Guyana: While addressing the members of the Indian diaspora in Georgetown, Congress MP Shashi Tharoor says, " Our message is very clear. We have to stand against terrorism, wherever it comes, we have to not only bring the evil killers to justice, but we must also… pic.twitter.com/bSbZH4VoaZ
— ANI (@ANI) May 25, 2025
थरूर ने आगे कहा कि, भारत चार दशकों से आतंकवाद से पीड़ित है अब भारत आतंकवाद के खिलाफ "दृढ़ संकल्प" के बिंदु पर पहुंच गया है. उन्होंने कहा, "हम किसी को यह कभी नहीं मानने देंगे कि वे सीमा पार जाकर हमारे नागरिकों या हमारे देश में किसी को भी मार सकते हैं और बिना किसी दंड के बच सकते हैं. हमें लगता है कि हमें उन्हें यह दिखाना होगा कि इसकी कीमत चुकानी होगी. यही संदेश भारत सरकार दे रही है और हम सभी इसे दोहरा रहे हैं, कि हमारे लिए आतंकवाद के खिलाफ एक नई सामान्य स्थिति का समय आ गया है."
शशि थरूर के प्रतिनिधिमंडल में कौन-कौन शामिल
बता दें कि शशि थरूर के प्रतिनिधिमंडल में शांभवी चौधरी (लोक जनशक्ति पार्टी), सरफराज अहमद (झारखंड मुक्ति मोर्चा), जीएम हरीश बलयागी (तेलुगु देशम पार्टी), शशांक मणि त्रिपाठी, तेजस्वी सूर्या, भुवनेश्वर के लता (सभी बीजेपी से), मलिंद देवड़ा (शिवसेना) और अमेरिका में पूर्व भारतीय राजदूत तरनजीत सिंह संधू शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: रूस ने यूक्रेन पर की एयर स्ट्राइक तो भड़के अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप, कहा- 'मैं पुतिन से बिल्कुल खुश नहीं हूं'
ये भी पढ़ें: PM Modi Roadshow: पीएम मोदी ने वडोदरा में किया रोड शो, कर्नल सोफिया कुरैशी के परिवार ने पुष्पवर्षा कर किया स्वागत
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us