/newsnation/media/media_files/2025/05/26/vAshOPwe3kyp8QgH3QuA.jpg)
वडोदरा में पीएम मोदी का रोड शो Photograph: (DD/ANI)
PM Modi Gujarat Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को दो दिवसीय गुजरात दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने वडोदरा में एक रोड शो किया. जहां लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. यही नहीं कर्नल सोफिया कुरैशी के परिवार ने भी पुष्पवर्षा कर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया. इस दौरान कर्नल सोफिया कुरैशी की जुड़वां बहन शायना सुनसारा ने कहा, "पीएम मोदी से मिलकर हमें अच्छा लगा. पीएम मोदी ने महिला सशक्तिकरण के लिए बहुत कुछ किया है. सोफिया मेरी जुड़वां बहन हैं. जब आपकी बहन देश के लिए कुछ करती है, तो यह न केवल मुझे बल्कि दूसरों को भी प्रेरित करती है. वह अब सिर्फ मेरी बहन नहीं बल्कि देश की बहन भी है."
मंगलवार को कई विकास परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण
बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार अपने गृह राज्य गुजरात पहुंचे हैं. पीएम मोदी के इस दौरे से लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. रोड शो के दौरान भी सड़क के दोनों और लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली. इस दौरान लोगों ने भारत माता की जय और नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए. बता दें कि पीएम मोदी गुजरात में मंगलवार तक रहेंगे. इस दौरान वह राज्य में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.
#WATCH | Gujarat: Prime Minister Narendra Modi holds a roadshow in Vadodara.
— ANI (@ANI) May 26, 2025
(Source: DD News) pic.twitter.com/H11WcDiVyF
कर्नल सोफिया कुरैशी के परिवार ने पीएम पर बरसाए फूल
वडोदरा में रोड शो के दौरान लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फूल बरसाकर स्वागत किया. इस दौरान कर्नल सोफिया कुरैशी का परिवार भी पीएम मोदी पर पुष्पवर्षा करता नजर आया. कर्नल सोफिया कुरैशी के पूरे परिवार ने पुष्पवर्षा कर पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया. बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर को लेकर मीडिया ब्रीफिंग में जानकारी देने वाली दो महिला सैन्य अधिकारियों ने कर्नल सोफिया कुरैशी भी शामिल थी. जो गुजरात के वडोदरा की रहने वाली हैं.
#WATCH | Gujarat: On PM Modi's roadshow in Vadodara, Colonel Sofiya Qureshi's twin sister Shyna Sunsara says, "We felt good meeting PM Modi. PM Modi has done a lot for women's empowerment. Sofia is my twin sister. When your sister does something for the country, it inspires not… pic.twitter.com/IA3ceI5RJ1
— ANI (@ANI) May 26, 2025
पिछले सप्ताह राजस्थान दौरे पर पहुंचे थे पीएम मोदी
बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले सप्ताह पहली बार राजस्थान के बीकानेर पहुंचे थे. जहां उन्होंने कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया था. इसके साथ ही पीएम मोदी ने एक जनसभा को भी संबोधित किया था. जिसमें पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जिक्र किया और भारतीय जवानों के पराक्रम पर गर्व भी जताया.
#WATCH | Gujarat: Family members of Indian Army officer Colonel Sofiya Qureshi, shower flower petals as Prime Minister Narendra Modi holds a roadshow in Vadodara, Gujarat
— ANI (@ANI) May 26, 2025
During his 2-day visit to Gujarat, PM Modi will inaugurate and lay the foundation stones for various… pic.twitter.com/s1aYwPdgWO