थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के बाजार में बंदूकधारी ने की ताबड़तोड़ गोलीबारी, 6 लोगों की मौत

Bangkok Shooting: बैंकॉक के एक बाजार में गोलीबारी की खबर है. बताया जा रहा है कि सोमवार दोपहर एक बंदूकधारी ने अचानक से फूड मार्केट में गोलियां चलाना शुरू कर दिया. जिसमें छह लोगों की मौत हो गई.

Bangkok Shooting: बैंकॉक के एक बाजार में गोलीबारी की खबर है. बताया जा रहा है कि सोमवार दोपहर एक बंदूकधारी ने अचानक से फूड मार्केट में गोलियां चलाना शुरू कर दिया. जिसमें छह लोगों की मौत हो गई.

author-image
Suhel Khan
New Update
Bangkok Shooting

बैंकॉक के बाजार में गोलीबारी Photograph: (Social Media)

Bangkok Shooting: थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के एक बाजार में गोलीबारी की खबर है. बताया जा रहा है कि सोमवार को एक बंदूकधारी ने बैंकॉक के सबसे लोकप्रिय बाजार में गोलीबारी कर दी. जिसमें अब तक छह लोगों के मारे जाने की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि इस गोलीबारी में मारे गए लोग बाजार में सुरक्षा गार्ड थे. बैंकॉक के बैंग सू ज़िले के उप पुलिस प्रमुख वोरापत सुकथाई ने मीडिया को बताया कि, "पुलिस घटना इस गोलीबारी के मकसद की जांच कर रही है. अभी तक यह सामूहिक गोलीबारी का मामला नजर आ रहा है." पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बंदूकधारी ने भी खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली.

सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो

Advertisment

इस गोलीबारी के कुछ वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहे हैं. जिसमें दावा किया गया है कि गोलीबारी करने वाला व्यक्ति मौके पर मौजूद है, जबकि एक व्यक्ति हाथ में बंदूक लिए इधर-उधर घूम रहा है. इसी तरह के एक अन्य वीडियो में बैंकॉक में गोलीबारी की घटना के बाद बाजार में अफरा-तफरी का माहौल देखा जा सकता है. हालांकि अभी तक इस वीडियो की किसी ने पुष्टि नहीं की है कि ये वीडियो घटनास्थल के ही हैं.

हमलावर ने खुद को मारी गोली

वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि बाजार में गोलीबारी के बार हमलावर ने खुद को भी गोली मार ली. जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई. बता दें कि बैंकॉक में ये हमला ऐसे वक्त में हुआ है जब थाईलैंड और कंबोडिया के बीच सीमा विवाद चरम पर है. हालांकि रविवार को दोनों देशों ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की मध्यस्थता की कोशिशों के चलते सीजफायर के लिए बातचीत को संकेत दिए हैं. बता दें कि दोनों देशों के बीच पिछले दिनों हुए संघर्ष में कम से कम 33 लोगों की मौत हुई है. जबकि एक लाख 68 हजार से ज्यादा लोगों को विस्थापित होना पड़ा है.

ये भी पढ़ें: Bangladesh: मोहम्मद यूनुस ने की भारतीय डॉक्टरों की तारीफ, आखिर ऐसा क्यों

ये भी पढ़ें: Germany Train Accident: जर्मनी में सुबह-सुबह बड़ा रेल हादसा, तीन लोगों की मौत, कई घायल

world news in hindi Thailand News Bangkok shooting Bangkok
Advertisment