Germany Train Accident: जर्मनी से एक बड़ी खबर सामने आई है. रविवार को दक्षिण-पश्चिमी जर्मनी में एक यात्री टेन पटरी से उतर गई. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है. हादसे में कई लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है. आशंका है कि मृतकों के आंकड़े में बढ़ोत्तरी भी हो सकती है.
Germany Train Accident: फ्रांस-स्विट्जरलैंड की सीमा पर हादसा
मामले में पुलिस का कहना है कि रिडलिंगन और मुंडेरकिंगन कस्बों के बीच एक यात्री ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए. रेल डिब्बों में कुल 100 लोग सवार थे. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है. घटनास्थल फ्रांस और स्विट्जरलैंड की सीमा पर स्थित है.
US Flight Turbulence: अमेरिका में टला भीषण विमान हादसा, 179 पैसेंजर्स वाली फ्लाइट के लैंडिंग गियर में लगी आग
Germany Train Accident: घटना की जांच में जुटी पुलिस
बता दें, ट्रेन सिग्मारिंगन से उल्म के बीच करीब 90 किलोमीटर का सफर तय करना था. हादसे के बाद पुलिस ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है. हादसे की वजह का पता लगाया जा रहा है. हादसे की एक तस्वीर जर्मनी की समाचार एजेंसी ने जारी की है. फोटो में साफ दिख रहा है कि ट्रेन के डिब्बे काफी हदतक सुरक्षित हैं. हालांकि, एक दूसरे से टकराने की वजह से वे पलट गए हैं.
Bangladesh Jet Crashes: बांग्लादेश विमान हादसे में अब तक 25 लोगों की मौत, देश में 1984 के बाद सबसे भीषण हादसा
Germany Train Accident: पीड़ितों के प्रति जताई संवेदनाएं
इस हादसे को लेकर जर्मनी के राष्ट्रीय रेल ऑपरेटर डॉयचे बान ने एक बयान जारी किया है. बयान में उन्होंने कहा कि कई लोग हादसे में घायल हुए हैं. पीड़ितों और उनके प्रियजनों के प्रति उनकी संवेदनाएं हैं.
वियतनाम में पर्यटकों से भरी नाव पलटी, 38 लोगों की मौत, चालक दल ने नहीं माना यात्रियों की ये बात और हो गया हादसा
Germany Train Accident: हादसे का कारण अब तक साफ नहीं
कंपनी का कहना है कि हादसे की वजह से क्या ट्रेन का पटरी से उतरना है या नहीं ये साफ नहीं हुआ है. उनकी कंपनी अधिकारियों को जांच में पूरा सहयोग करेगी.
China Fire: चीन के रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, 22 लोगों की मौत, तीन घायल, लियाओनिंग प्रांत में हुआ हादसा