/newsnation/media/media_files/2026/01/07/white-house-press-secretary-karoline-leavitt-2026-01-07-07-30-17.jpg)
कैरोलिन लेविट, प्रेस सचिव, व्हाइट हाउस Photograph: (White House)
US News: वेनेजुएला पर सैन्य कार्रवाई और राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने इरादे साफ कर दिए हैं कि वे सिर्फ वेनेजुएला तक ही नहीं ठहरने वाले, बल्कि उत्तरी अमेरिका के साथ ग्रीनलैंड भी उनके निशाने पर है. खनिज संपदाओं से संपन्न ग्रीनलैंड पर ट्रंप के कब्जे की रणनीति का कई यूरोपीय देशों ने विरोध किया है. इस बीच व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि ग्रीनलैंड को हासिल करना अमेरिका की राष्ट्रीय प्राथमिकता है.
ग्रीनलैंड को हासिल करने के क्या कर सकता है अमेरिका?
सीएनएन ने कैरोलिन लेविट के हवाले से लिखा कि मंगलवार को व्हाइट हाउस मने कहा कि वह ग्रीनलैंड को हासिल करने के लिए विभिन्न विकल्पों पर विचार कर रहा है. जिसमें सैन्य बल के इस्तेमाल की भी संभावना है. सीएनएन के मुताबिक, लेविट ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने साफ कर दिया है कि, "ग्रीनलैंड को हासिल करना संयुक्त राज्य अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा प्राथमिकता है." उन्होंने कहा कि आर्कटिक क्षेत्र में दुश्मनों को रोकने के लिए यह बेहद जरूरी है.
BREAKING:
— Visegrád 24 (@visegrad24) January 6, 2026
White House Press Secretary Karoline Leavitt:
“President Trump has made it well known that acquiring Greenland is a national security priority of the United States and it’s vital to deter our adversaries in the Arctic region.
The president and his team are… pic.twitter.com/0WhDS5hqHn
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव लेविट ने कहा कि, राष्ट्रपति ट्रंप ने साफ किया है कि आर्कटिक क्षेत्र में हमारे शत्रुओं को रोकने के लिए ग्रीनलैंड पर कब्जा करना महत्वपूर्ण है. जिसके लिए राष्ट्रपति और उनकी टीम विदेश नीति लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कई विकल्पों पर चर्चा कर रही है.
यूरोपीय नेताओं ने किया ट्रंप की नीति का विरोध
बता दें कि इससे पहले मंगलवार को यूरोपीय नेताओं ने ग्रीनलैंड पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टिप्पणियों का खंडन किया और एक संयुक्त बयान जारी किया. जिसमें उन्होंने कहा कि, आर्कटिक में सुरक्षा का मुद्दा सामूहिक रूप से हल किया जाना चाहिए. उन्होंने एकीकृत सुरक्षा ढांचे पर जोर देते हुए कहा कि, "इसलिए आर्कटिक में सुरक्षा संयुक्त रूप से, संयुक्त राष्ट्र चार्टर के सिद्धांतों, जिनमें संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता और सीमाओं की पवित्रता शामिल हैं, का पालन करते हुए, संयुक्त राष्ट्र चार्टर के सिद्धांतों को कायम रखते हुए, संयुक्त राष्ट्र के सहयोग से प्राप्त की जानी चाहिए.
ये भी पढ़ें: ट्रंप ने फिर किया भारत-पाकिस्तान युद्ध रुकवाने का दावा, रूस-यूक्रेन के बीच चल रही जंग को लेकर कही ये बात
यूरोपीय नेताओं ने ग्रीनलैंड की राजनीतिक स्थिति पर जोर देते हुए कहा कि, "ग्रीनलैंड उसके लोगों का है. डेनमार्क और ग्रीनलैंड से संबंधित मामलों पर निर्णय लेने का अधिकार सिर्फ डेनमार्क और ग्रीनलैंड के पास है." बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला के नेता निकोलस मादुरो को सत्ता से हटाए जाने के बाद ग्रीनलैंड पर कब्जा करने की बात कही थी. जिसका यूरोप समेत कई देश विरोध कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: वेनेजुएला के हवाई क्षेत्र में उड़ान नहीं भरेंगे अमेरिकी विमान, US ने जारी किया NOTAM, जानें क्या है वजह?
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us