/newsnation/media/media_files/2025/10/26/president-trump-imposed-tariff-on-canada-2025-10-26-07-04-11.jpg)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप Photograph: (X@WhiteHouse)
US News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से दावा किया है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध रुकवाया. सोमवार को मीडिया से बातचीत दौरान ट्रंप ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया. उसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिनों तक चले संघर्ष में आठ विमानों को मार गिराया गया. इस आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी.
युद्ध रुकवाने को लेकर क्या बोला राष्ट्रपति ट्रंप?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि, "मैंने आठ युद्ध सुलझाए हैं. थाईलैंड और कंबोडिया के बीच तनाव कम होने लगा है, लेकिन मुझे लगता है कि हमने स्थिति को काफी हद तक संभाल लिया है." ट्रंप ने आगे कहा कि, हमने पाकिस्तान और भारत के बीच संभावित परमाणु युद्ध को रोका. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने 10 मिलियन, शायद इससे भी अधिक लोगों की जान बचाई. युद्ध में आठ विमानों को मार गिराया गया. वह युद्ध भड़कने ही वाला था.
#WATCH | Washington DC | US President Donald Trump says, "... There is tremendous hatred between President Putin and President Zelenskyy... I have solved 8 wars. Thailand is starting to shape up with Cambodia, but I think we have it in pretty good shape... We stopped a potential… pic.twitter.com/rJhCCNk9cH
— ANI (@ANI) December 22, 2025
रूस-यूक्रेन की जंग पर क्या बोले ट्रंप?
दुनियाभर के आठ युद्ध रुकवाने का दावा करने वाले ट्रंप ने रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग का भी जिक्र किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि एकमात्र युद्ध जिसे मैंने अभी तक नहीं सुलझाया वो है रूस-यूक्रेन. बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप इससे पहले भी कई बार इस बात का दावा कर चुके हैं उन्होंने व्यापार और भारी भरकम टैरिफ लगाने की धमकी देखकर पड़ोसी देशों के बीच संभावित बड़े पैमाने पर युद्ध को रुकवाया है. जिससे ये युद्ध 24 घंटे के भीतर ही रुख गए. हालांकि ट्रंप के इन दावों का भारत ने हमेशा खंडन किया है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us