/newsnation/media/media_files/2025/08/30/ganpati-in-pakistan-2025-08-30-08-07-43.jpg)
Ganpati celebration in Pakistan Photograph: (Social Media)
जहां भारत में गणेश चतुर्थी 2025 का पर्व पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया, वहीं पाकिस्तान के कराची में भी इस त्योहार की झलक देखने को मिली. आपको बता दें, यहां कोंकणी मराठी समुदाय के हिंदुओं ने भव्य गणेशोत्सव का आयोजन किया. रत्तेश्वर महादेव मंदिर, गणेश मठ और स्वामीनारायण मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना, झांकियां और सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए. मंदिरों में ढोल-नगाड़ों की गूंज, ‘गणपति बप्पा मोरया’ और ‘जयदेव जयदेव’ के जयकारों से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया.
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो
कराची के स्वामीनारायण मंदिर से सामने आए वीडियो में युवाओं का एक ग्रुप बॉलीवुड फिल्म अग्निपथ के ‘देवा श्री गणेशा’ गाने पर नाचता नजर आया. इन वीडियो को पाकिस्तान के इंस्टाग्राम यूजर्स @vikash_vada और @aariyadhanwani ने शेयर किया, जो तेजी से वायरल हो गए. भारतीय यूजर्स ने भी इन वीडियोज को खूब पसंद किया और पाकिस्तानी हिंदुओं को शुभकामनाएं दीं. एक यूजर ने कमेंट किया- “अल्लाह आपको हमेशा खुश रखे.” वहीं, एक पाकिस्तानी यूजर ने लिखा – “मुझे पाकिस्तानी हिंदू होने पर गर्व है.”
भक्ति और भाईचारे का संदेश
इस बार की खास बात यह रही कि गणेशोत्सव में केवल हिंदू ही नहीं, बल्कि मुस्लिम समुदाय के लोग भी शामिल हुए. इससे सांस्कृतिक सहिष्णुता और भाईचारे का सुंदर संदेश गया. कराची के मंदिरों में हजारों श्रद्धालुओं ने फूलों, लाइटों और पारंपरिक सजावट से सजे पंडालों में बप्पा का स्वागत किया. मोदक और लड्डू का भोग चढ़ाया गया और विधिविधान से अभिषेक किया गया.
आपको बता दें कि पाकिस्तान में हिंदू और अन्य अल्पसंख्यक अक्सर धार्मिक भेदभाव और सामाजिक चुनौतियों का सामना करते हैं, लेकिन ऐसे धार्मिक आयोजन यह साबित करते हैं कि भक्ति और संस्कृति की परंपरा वहां अब भी जीवित है. गणेशोत्सव 2025 ने दिखाया कि सीमाएं और धर्म की दीवारें भी आस्था और भाईचारे को नहीं रोक सकतीं.
यह भी पढ़ें- Pakistan: पाकिस्तान कभी भी भीख नहीं मांगेगा, जानें पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने क्यों कही ऐसी बात
यह भी पढ़ें- अजगर को किस करने की कोशिश कर रहा था शख्स, तभी जानवर ने कर दिया हमला, Video वायरल