अजगर को किस करने की कोशिश कर रहा था शख्स, तभी जानवर ने कर दिया हमला, Video वायरल

Python Attack Video: कुछ लोग अपनी दिलेरी के चक्कर में अपनी जान जोखिम में डाल देते हैं. सोशल मीडिया में एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक युवक अजगर को किस करता नजर आ रहा है, लेकिन तभी अजगर हमला कर देता है.

Python Attack Video: कुछ लोग अपनी दिलेरी के चक्कर में अपनी जान जोखिम में डाल देते हैं. सोशल मीडिया में एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक युवक अजगर को किस करता नजर आ रहा है, लेकिन तभी अजगर हमला कर देता है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Python attack

अगजर को किस करना पड़ गया युवक को भारी Photograph: (Social Media)

Python Attack Video: सोशल मीडिया में अक्सर ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिसमें कुछ लोग अपनी दिलेरी दिखाने की कोशिश करते हैं लेकिन ये दिलेरी कभी-कभी उनके लिए जानलेवा भी साबित हो जाती है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया में फिर से वायरल हो रहा है. जिसमें एक युवक विशालकाय अजगर को किस करने की कोशिश कर रहा है. तभी अजगर युवक पर हमला कर देता है. उसके बाद जो होता है वह देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे.

युवक ने कर दी अजगर को किस करने की गलती

Advertisment

दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक युवक ने एक विशालकाय अजगर को पकड़ रहा है. वह अजगर की गर्दन को पकड़कर खड़ा हुआ है. और उसके फन के पास अपना मुंह सटाता हुआ नजर आ रहा है. जैसे कि वह  अजगर को किस करने वाला हो. युवक को इस बात का अंदाजा नहीं था कि अजगर को किस करने की उसकी गलती उसके लिए भारी पड़ने वाली है.

जैसे ही वह अजगर के फन के पास अपना मुंह लेकर जाता है अजगर तेजी से उसके चेहरे पर हमला कर देता है. वह युवक के गाल और नाक को अपने फन से दला देता है. जिससे युवक बुरी तरह से विचलित हो जाता है. फिर क्या था वह जोर-जोर से चिल्लाता है लेकिन लेकिन अजगर उसे नहीं छोड़ता, लेकिन इस दौरान युवक अजगर की गर्दन की नहीं छोड़ता और अपने आप को अजगर से चुंगल से निकालने की कोशिश करता है.

काफी कोशिश के बाद बची जान

उसके बाद युवक अपने दोनों हाथों से अजगर के फन को पकड़कर तेजी खींचता है जिससे वह अपने चेहरे से अजगर को हटा ले. वह पूरी ताकत लगाकर अजगर के फन को खींचता है और उसके एक जबड़ से अपने गाल को आजाद करा लेता है लेकिन अभी भी अगजगर का निचला जबड़ा युवक के गाल में फंसा हुआ है. उसके बाद वह अजगर के जबड़ों को अपने दोनों हाथों से पकड़कर खींचता है और जमीन पर बैठ जाता है तब कहीं जाकर अजगर से अपने आप को बचा पाता है. इस वीडियो को अब तक दो लाख नौ हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. जबकि तमाम यूजर्स ने इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है.

ये भी पढ़ें: नर्स के जज्बे को सलाम, ड्यूटी पर जाने के लिए पार कर लिया दरिया, वीडियो हो रहा वायरल

ये भी पढ़ें: Tiger Viral Video: मां तो मां ही होती है, फिर चाहे वह इंसान हो या जानवर, इस वीडियो ने जीता सबका दिल

Viral Video Viral Python Video Python Video viral news in hindi python videos python video viral Python Attack
Advertisment