Tiger Viral Video: मां तो मां ही होती है, फिर चाहे वह इंसान हो या जानवर, इस वीडियो ने जीता सबका दिल

Tiger Viral Video: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेरनी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखखर हर किसी के चेहरे पर मुस्कान आ जा रही है. पढ़ें पूरी खबर...

Tiger Viral Video: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेरनी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखखर हर किसी के चेहरे पर मुस्कान आ जा रही है. पढ़ें पूरी खबर...

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Tiger Viral Video tigress guards cub as they playing in waterhole

Tiger Viral Video: सोशल मीडिया….एक ऐसा प्लेटफॉर्म जहां क्या न वायरल हो जाए. सोशल मीडिया पर आप आए दिन वायरल वीडियोज देखते होंगे, जैसे कभी लड़ाई की, कभी किसी व्यक्ति तो कभी जानवरों की. जानवरों की वायरल वीडियोज भी दो तरह की होती है, जिसमें या तो शिकार दिखता है या फिर ममता. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शेरनी की अपने बच्चों के लिए ममता दिख रही है. आइये जानते हैं वीडियो में क्या है….

Tiger Viral Video: आईएफएस ऑफिसर ने पोस्ट की वीडियो

Advertisment

वीडियो सुशंता नंदा नाम के एक रिटायर्ड फॉरेस्ट ऑफिसर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उनके 1.72 लाख से अधिक फोलोअर्स हैं. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए इंग्लिश में लिखा कि एक मां की आंखें कभी भी आरामा नहीं करती. पानी में शरीर को ठंडा करते वक्त शेरनी अपने बच्चों की सुरक्षा करते हुए. नंदा ने पोस्ट में आगे लिखा कि शेर खास प्रकार की बड़ी बिल्लियों के परिवार से ताल्लुक रखती हैं. इन्हें पानी बहुत पसंद है क्योंकि ये इनके शरीर के तापमान को कंट्रोल करता है. प्राकृतिक एसी. 

Tiger Viral Video: वीडियो में क्या है

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक शेरनी जंगल के बीच में स्थित पानी से भरे एक गड्ढे के पास बैठी हुई दिखाई दे रही है. पानी में उसके तीन बच्चे हैं तो आराम कर रहे हैं. लेकिन शेरनी एकटक इधर-उधर देखी जा रही है. वह अपने बच्चों की दूसरे जानवरों से सुरक्षा कर रही है. वह इधर-उधर देखती है, जब उसे सही लगता है तो वह पानी पीने लगती है. वीडियो को देखकर एक बात को साफ हो गई कि मां तो मां होती है फिर चाहे वह इंसान हो या फिर जानवर. मां तो मां ही होती है.

Tiger Viral Video: वीडियो को 23 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा

एक्स पर वीडियो को करीब साढ़े 23 हजार लोगों ने देखा है. 1400 से अधिक लाइक्स हैं और 244 लोगों ने पोस्ट को रिपोस्ट किया है. कॉमेंट में लोग इसकी सराहना ही कह रहे हैं. कोई इंग्लिश में हर्ट इमोजी के साथ अमेजिंग बोल रहा है तो कोई बेस्ट. बता दें, वीडियो कहां का है, ये बात सामने नहीं आई है.

ये भी पढ़ें- क्या मगरमच्छ इतने बड़े होते हैं? जंगल से वीडियो सामने आया

Viral Video Tiger Viral Video tiger video
Advertisment