/newsnation/media/media_files/2025/08/23/tiger-viral-video-tigress-guards-cub-as-they-playing-in-waterhole-2025-08-23-07-45-04.jpg)
Tiger Viral Video: सोशल मीडिया….एक ऐसा प्लेटफॉर्म जहां क्या न वायरल हो जाए. सोशल मीडिया पर आप आए दिन वायरल वीडियोज देखते होंगे, जैसे कभी लड़ाई की, कभी किसी व्यक्ति तो कभी जानवरों की. जानवरों की वायरल वीडियोज भी दो तरह की होती है, जिसमें या तो शिकार दिखता है या फिर ममता. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शेरनी की अपने बच्चों के लिए ममता दिख रही है. आइये जानते हैं वीडियो में क्या है….
Tiger Viral Video: आईएफएस ऑफिसर ने पोस्ट की वीडियो
वीडियो सुशंता नंदा नाम के एक रिटायर्ड फॉरेस्ट ऑफिसर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उनके 1.72 लाख से अधिक फोलोअर्स हैं. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए इंग्लिश में लिखा कि एक मां की आंखें कभी भी आरामा नहीं करती. पानी में शरीर को ठंडा करते वक्त शेरनी अपने बच्चों की सुरक्षा करते हुए. नंदा ने पोस्ट में आगे लिखा कि शेर खास प्रकार की बड़ी बिल्लियों के परिवार से ताल्लुक रखती हैं. इन्हें पानी बहुत पसंद है क्योंकि ये इनके शरीर के तापमान को कंट्रोल करता है. प्राकृतिक एसी.
Tiger Viral Video: वीडियो में क्या है
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक शेरनी जंगल के बीच में स्थित पानी से भरे एक गड्ढे के पास बैठी हुई दिखाई दे रही है. पानी में उसके तीन बच्चे हैं तो आराम कर रहे हैं. लेकिन शेरनी एकटक इधर-उधर देखी जा रही है. वह अपने बच्चों की दूसरे जानवरों से सुरक्षा कर रही है. वह इधर-उधर देखती है, जब उसे सही लगता है तो वह पानी पीने लगती है. वीडियो को देखकर एक बात को साफ हो गई कि मां तो मां होती है फिर चाहे वह इंसान हो या फिर जानवर. मां तो मां ही होती है.
A mother’s eye never rest-the tigress guards the cub as they play cooling their body in a waterhole🩷
— Susanta Nanda IFS (Retd) (@susantananda3) August 17, 2025
Tigers are rare among big cats.They love water. It regulates their body temperature,relieves parasites,biting insects & helps them to conserve energy.
Natures Air Conditioners. pic.twitter.com/6PzkvixAiv
Tiger Viral Video: वीडियो को 23 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा
एक्स पर वीडियो को करीब साढ़े 23 हजार लोगों ने देखा है. 1400 से अधिक लाइक्स हैं और 244 लोगों ने पोस्ट को रिपोस्ट किया है. कॉमेंट में लोग इसकी सराहना ही कह रहे हैं. कोई इंग्लिश में हर्ट इमोजी के साथ अमेजिंग बोल रहा है तो कोई बेस्ट. बता दें, वीडियो कहां का है, ये बात सामने नहीं आई है.
ये भी पढ़ें- क्या मगरमच्छ इतने बड़े होते हैं? जंगल से वीडियो सामने आया