/newsnation/media/media_files/2025/08/21/frank-caprio-dies-2025-08-21-09-15-12.jpg)
अमेरिकी जज जज फ्रैंक कैप्रियो का निधन Photograph: (Social Media)
Frank Caprio Dies: सोशल मीडिया में अमेरिका के 'सबसे अच्छे' जज माने जाने वाले जस्टिस फ्रैंक कैप्रियो का निधन हो गया. उन्होंने 88 वर्ष की आयु में आखिरी सांस ली. वह रोड आइलैंड के सेवानिवृत्त नगरपालिका के न्यायाधीश थे. वह सोशल मीडिया में काफी प्रसिद्ध थे. अक्सल उनके वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होते रहते थे. उन्हें एक संवेदनशील न्यायविद और 'कॉट इन प्रोविडेंस' के मेजबान के रूप में सोशल मीडिया में प्रसिद्धि मिली. इसीलिए दुनियाभर में उनके चाहते वाले हैं.
पिछले सप्ताह अस्पताल में कराए गए थे भर्ती
बता दें कि जस्टिस फ्रैंक कैप्रियो को पिछले सप्ताह ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ही फेसबुक पर एक वीडियो साझा कर दी थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि कैसे उन्हें एक झटका लगा और वे दोबारा से अस्पताल में भर्ती हो गए. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपने लिए भगवान से प्रार्थना करने की भी अपील की थी. बता दें कि कैप्रियो के सभी शो उनके कोर्टरूम में फिल्माए जाते थे. इसमें उनके लोक-प्रिय हास्य और करुणा को देखा जा सकता था. उनके शो की तमाम वीडियो क्लिप सोशल मीडिया में वायरल होती रहती हैं. जिन्हें अब तक 100 करोड़ से ज्यादा बाद देखा जा चुका है.
जानें कौन हैं जस्टिस फ्रैंक कैप्रियो?
फ्रैंक कैप्रियो का जन्म एक इतालवी-अमेरिकी परिवार में हुआ था. 1936 में प्रोविडेंस, रोड आइलैंड में जन्मे फ्रैंक कैप्रियो का ज्यादातर समय प्रोविडेंस में गुजरा. जहां बाद में वे मुख्य नगरपालिका न्यायाधीश के रूप में कार्यरत रहे. उनकी जीवनी के अनुसार, कैप्रियो साधारण पृष्ठभूमि से थे और प्रोविडेंस, रोड आइलैंड के फेडरल हिल इलाके में पले-बढ़े अपने माता-पिता के तीन बच्चों में से दूसरे नंबर के थे.
उन्हें 'अमेरिका के सबसे अच्छे जज' के रूप में जाना जाता है. फ्रैंक कैप्रियो अपने सहानुभूतिपूर्ण अदालती आचरण, उदारता बरतने, व्यक्तिगत संघर्षों को सुनने और अक्सर छोटी-मोटी गड़बड़ियों को मानवतावादी दृष्टिकोण से खारिज करने के लिए जाने जाते हैं. उनके इसी आचरण ने उन्हें लोगों के बीच सबके प्रिय की उपाधि दिलाई.
टीवी शो से हुए थे मशहूर
टीवी शो कॉट इन प्रोविडेंस के जरिए वह दुनियाभर में पहचाने जाने लगे. कैप्रियो अपने शो कॉट इन प्रोविडेंस (2018-2020) के ज़रिए ऑनलाइन सनसनी बन गए, जिसमें उन्होंने छोटी-मोटी गड़बड़ियों को भी शालीनता से संभाला. इस शो की तमाम वीडियो क्लिप अब भी सोशल मीडिया में वायरल होती रहती हैं.
ये भी पढ़ें: Gujarat Weather: मुंबई के बाद गुजरात में मानसून की मार, IMD ने 9 जिलों में जारी किया रेड अलर्ट
ये भी पढ़ें: चीन से बढ़ी हमारी दोस्ती तो आ गया अमेरिका का बयान, जानें भारत को क्यों बताया जरूरी