Gujarat Weather: मुंबई के बाद गुजरात में मानसून की मार, IMD ने 9 जिलों में जारी किया रेड अलर्ट

बीते दो तीन दिन से गुजरात में भी भारी बारिश का असर देखने को मिल रहा है. कई जिलों में हालात बाढ़ जैसे हो गए हैं. इस बीच आईएमडी ने 9 जिलों में 21 अगस्त को रेड अलर्ट जारी किया है.

बीते दो तीन दिन से गुजरात में भी भारी बारिश का असर देखने को मिल रहा है. कई जिलों में हालात बाढ़ जैसे हो गए हैं. इस बीच आईएमडी ने 9 जिलों में 21 अगस्त को रेड अलर्ट जारी किया है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Gujarat Rains Update

Gujarat Weather: मुंबई में मानसून की मेहरबानी के बाद अब देश के एक और राज्य में भारी बारिश ने बाढ़ जैसे हालात बना दिए हैं. गुजरात में बीते दो दिन से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते जन जीवन पूरी तरह प्रभावित हो चुका है.   गुजरात में मानसून की बारिश ने इस बार विनाशकारी रूप ले लिया है. राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं, लेकिन सबसे बुरी स्थिति जूनागढ़ की हो गई है.  यहां लगातार हो रही मूसलधार बारिश से जनजीवन पूरी तरह से ठप हो गया है. मेंदरडा, केशोद और मानावदर जैसे इलाके पूरी तरह जलमग्न हो चुके हैं. गांवों में घरों में पानी घुस चुका है और लोग छतों पर फंसे हुए हैं. इस बीच मौसम विभाग की ओर से गुजरात के 9 जिलो में रेड अलर्ट जारी किया गया है. 

राहत कार्य जारी, अब तक 40 से ज्यादा लोगों का रेस्क्यू

Advertisment

बाढ़ प्रभावित इलाकों में प्रशासन और एनडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं. अब तक 40 से अधिक लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है. कई जगहों पर नावों की मदद से लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया जा रहा है. गाड़ियों के साथ-साथ बसें भी पानी में डूबी हुई हैं, जिससे सड़क यातायात पूरी तरह बाधित हो गया है. 

बाजारों से लेकर बस स्टैंड तक पानी ही पानी

जूनागढ़ शहर के प्रमुख बाजार और व्यस्त इलाके अब शांत और सुनसान हो चुके हैं. जहां पहले लोग खरीदारी करते नजर आते थे, वहां अब कई फीट तक पानी भर गया है. बस स्टैंड पर खड़ी बसें पानी में आधी से ज्यादा डूब गई हैं। सड़कों का कोई निशान नहीं बचा, मानो पूरा शहर किसी झील में तब्दील हो गया हो. 

अन्य जिलों में भी खतरे की घंटी

मौसम विभाग ने द्वारका सहित 9 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है, जबकि 7 जिलों में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है. भावनगर, अमरेली, द्वारका समेत कई जिलों में लगातार तेज बारिश हो रही है. हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि जंगलों से शेर तक शहरों की ओर आते दिखाई दिए हैं। कहीं गाड़ियां बहती दिख रही हैं, तो कहीं बाढ़ के कारण घरों की दीवारें गिर रही हैं.

आने वाले दिन और भी भारी

मौसम की जानकारी देने वाली निजी संस्था स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण गुजरात में गुरुवार यानी 21 अगस्त को भी भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है.  इसके अलावा कोकण, गोवा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ और पूर्वोत्तर भारत के कई हिस्सों में भी भारी बारिश के आसार हैं. 

सावधानी ही बचाव

गुजरात में फिलहाल हालात बेहद चिंताजनक हैं. प्रशासन लगातार लोगों से अपील कर रहा है कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें और अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें. जब तक मौसम में सुधार नहीं होता, सतर्कता और सहयोग ही इस आपदा से निपटने का एकमात्र रास्ता है. 

यह भी पढ़ें - गुजरात में भारी बारिश के बीच 3 लोगों की मौत, 7 लापता; IMD का अलर्ट जारी

IMD Alert For Rain IMD red alert Red Alert gujarat rains Gujarat Weather Updates gujarat rains latest news gujarat weather update
Advertisment