India Companies Ban: भारत की इन चार कंपनियों पर अमेरिका में लगा बैन, डोनाल्ड ट्रंप ने किया फैसला

India Companies Ban: अमेरिका ने भारत सहित ईरान की 16 कंपनियों पर प्रतिबंध लगाया है. अमेरिकी वित्त मंत्रालय ने इस फैसले की जानकारी दी. इसकी वजह ईरान की आतंकी गतिविधियों की फंडिंग को रोकना है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
US Prez Donald Trump Says india have lot of money over voter turnout Funding DOGE

US prez Donald Trump

India Companies Ban: अमेरिका ने सोमवार को बड़ा फैसला किया है. उसने भारत की चार कंपनियों पर बैन लगा दिया है. भारत की इन चार कंपनियों पर इसलिए बैन लगाया क्योंकि ईरान के तेल और पेट्रोकेमिकल उद्योग में कथित रूप से ये भी शामिल थे. अमेरिका ने भारत सहित ईरान की 16 कंपनियों पर बैन लगाया है. 

Advertisment

इन चार कंपनियों पर लगा प्रतिबंध

अमेरिका के वित्त मंत्रालय ने मामले में एक बयान जारी करके इस फैसले की जानकारी दी. वित्त मंत्रालय के अनुसार, उन्होंने भारत की बीएसएम मरीन एलएलपी, आस्टिनशिप मैनेजमेंट प्रा. लि, फ्लक्स मैरीटाइम एलएलपी और कासमोस लाइंस इंक पर प्रतिबंध लगाया है. चार फरवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा जारी राष्ट्रीय सुरक्षा ज्ञापन के बाद ईरानी तेल उद्योग को निशाना बनाने का ये दूसरा दौर है. अमेरिका के प्रतिबंधों का कारण है कि ईरान पर ज्यादा से ज्यादा दबाव डाला जा सके.

पढ़ें पूरी खबर- Donald Trump: अमेरिकी ‘CDS’ को डोनाल्ड ट्रंप ने नौकरी से निकाला, देश के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा फेरबदल

ईरान के तेल उद्योग के खिलाफ क्यों कार्रवाई कर रहा है अमेरिका

वित्त मंत्रालय ने अपने बयान में बताया कि अमेरिका ईरान के तेल और पेट्रोकेमिकल उद्योग से जुड़ी 16 कंपनियों और जहाजों को बैन कर रहा है. बयान में कहा गया कि अमेरिका ईरान की आतंकी गतिविधियों को फंड करने के लिए तेल से राजस्व जुटाने की कोशिशों को नाकाम करेगा और ऐसी कार्रवाई करता रहेगा.

पढ़ें पूरी खबर- PM Modi-Trump Meets: डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को बताया 'महान', व्हाइट हाउस में मुलाकात के दौरान दी खास भेंट

ब्रिटेन ने भी भारत की कंपनी पर लगाया बैन

अमेरिका के अलावा, यूनाइटेड किंगडम ने सोमवार को यूक्रेन के खिलाफ जारी युद्ध के तीन साल पूरे होने पर रूस के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा बैन लगा दिया है. रूस को सैन्य आपूर्ति करने के कारण यूके ने भारतीय कंपनी इनसिया इम्पेक्स प्रा. लिमिटेड पर भी बैन लगा दिया है. ब्रिटेन ने भारत, थाईलैंड, तुर्किये और चीन की उन सभी कंपनियों पर प्रतिबंध लगाया है, जो रूस के लिए मशीन उपकरण, हथियारों में इस्तेमाल होने वाले माइक्रोप्रोसेसर सहित अन्य सामानों का निर्माण और आपूर्ति करते थे.  

पढ़ें पूरी खबर- PM Modi-Trump Meets: आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हुए PM मोदी और डोनाल्ड ट्रंप, पाकिस्तान को दी ये हिदायत

world news in hindi US INDIA companies
      
Advertisment