/newsnation/media/media_files/2025/02/14/ttfEr4h1682RLNM72Kyq.jpg)
Donald Trump Great to PM Modi
PM Modi-Trump Meets: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दो दिनों का अमेरिकी दौरा बहुत खास रहा. ट्रंप दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार पीएम मोदी से मिले. उन्होंने मुलाकात के बाद पीएम मोदी को एक खास तोहफा भेंट किया. दरअसल, ये एक किताब है और ये किताब ट्रंप और पीएम मोदी के साथ के सफर को दर्शाती है.
ट्रंप ने पीएम मोदी को गिफ्ट में दी किताब
किताब का नाम- अवर जर्नी टुगेदर है. किताब में हाउडी मोदी और नमस्ते ट्रंप की तस्वीरें दिखाई दे रही है. ट्रंप ने किताब पर अपने हस्ताक्षर करते हुए लिखा कि मिस्टर प्राइम मिनिस्टर यू आर ग्रेट. इसका मतलब होता है कि माननीय प्रधानमंत्री, आप महान हैं.
US President Donald Trump gifted PM Narendra Modi the book ‘Our Journey Together’ when they met at the White House in Washington DC, on 13th February. Showed him several photos from 'Howdy Modi' and 'Namaste Trump' events, which are a part of the book pic.twitter.com/GgRy6C85NH
— ANI (@ANI) February 14, 2025
MEGA-MIGA को लेकर क्या बोले पीएम मोदी?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रंप के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए ट्रंप के नारे- मेक अमेरिका ग्रेट अगेन की तरह ही मेक इंडिया ग्रेट अगेन के नारे का जिक्र किया. उन्होंने ट्रंप को मेक अमेरिका ग्रेट अगेन के भारत के विजन के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि ‘MAGA’ और ‘MIGA’ का साझा विजन समृद्धि के लिए एक मेगा साझेदारी बन जाता है. पीएम मोदी ने कहा कि अमेरिका के लोग राष्ट्रपति ट्रंप के मोटो- मेक अमेरिका ग्रेट अगेन से अच्छी तरह वाकिफ हैं. ठीक इसी तरह भारत के लोग भी अपनी विरासत और विकास पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. भारतीय तेजी और दृढ़ संकल्प के साथ ‘विकसित भारत 2047’ के लक्ष्य की ओर बढ़ रहे हैं.
ये खबर भी पढ़ें- PM Modi-Trump Meets: आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हुए PM मोदी और डोनाल्ड ट्रंप, पाकिस्तान को दी ये हिदायत
अहमदाबाद में हुई थी 'नमस्ते ट्रम्प' रैली
बता दें, साल 2019 में ह्यूस्टन के फुटबॉल स्टेडियम में 'हाउडी मोदी' नाम से एक कार्यक्रम हुआ था. कार्यक्रम में 50,000 से अधिक भारतीय-अमेरिकी शामिल हुए थे. पीएम मोदी और ट्रंप ने कार्यक्रम को संबोधित किया था. इसके पांच माह बाद ही फरवरी 2020 में अहमदाबाद स्थित दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में नमस्ते ट्रंप रैली हुई थी. इस कार्यक्रम में भी दोनों नेता शामिल हुए थे.
ये खबर भी पढ़ें-व्हाइट हाउस से बड़े आवास में ठहरे PM मोदी, US के हर राष्ट्रपति इसमें रह चुके, ऐतिहासिक ब्लेयर हाउस की कहानी